पचरुखी में सड़क व नाला निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री से मिले भाजयुमो नेता त्रिलोकी सिंह पटेल
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚स्टेट डेस्क‚ बिहारः
सीवान भाजयुमो महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल ने पचरुखी में सड़क व नाला निर्माण को लेकर मंगलवार को पटना में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की। पचरुखी बाजार की मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है ।जिसके कारण लगातार जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे पचरुखी बाजार के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जलजमाव का मुख्य कारण पचरुखी बाजार में नाला नहीं होना है ।जबतक नाला का निर्माण नहीं होगा तबतक पचरुखी बाजार में जलजमाव की स्थिति यथावत बनी रहेगी।
इस समस्या से क्षेत्रवासियों निजात दिलाने के लिए श्री पटेल मंगलवार को बिहार के पथनिर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की। मंत्री ने सड़क की मरम्मती और नाला के निर्माण आश्वासन दिया।
श्री पटेल ने आवेदन में कहा है कि पचरुखी बाजार में लोग दूर-दूर से आते हैं।प्रखंड मुख्यालय होने के कारण इसका क्षेत्र ज्यादा है। यह उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , रेलवे स्टेशन तथा थाना होने के कारण यह आने वाले लोगो की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि यह हर रोज दुर्घटना को दावत दे रही है।श्री पटेल ने बाजार तथा प्रखंड मुख्यालय में शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था की भी बात कही।
यह भी पढ़े
स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पहली पुण्यतिथि कल 4 अगस्त को मनायी जाएगी
भगवान परशुराम की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, एसपी से लेकर डीजीपजी तक पहुंचा
कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को प्रदान की गई अनुग्रह अनुदान की राशि
शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का प्रयास कर रहे हैं बीएचएम अजय कुमार
रघुनाथपुर विधायक ने डॉ महेंद्र कुमार के कार्यो से खुश होकर प्रशस्ति पत्र दिया