भाजयुमो लगाएगा युवा चौपाल, तैयारी को लेकर मशरक में हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
रविवार को भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) की एक बैठक मशरक में संपन्न हुई जिसमे युवा मोर्चा द्वारा शक्ति केंद्र पर युवा चौपाल लगाने पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, नेता श्याम बिहारी सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकेश कुमार सिंह,नंदन बाबा, दुर्गेश कुमार गुप्ता, राकेश महथ, अतुल पांडेय,गौतम ओझा समेत अन्य मौजूद रहें।
मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री व प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह तक मशरक के सभी प्रमुख स्थानों पर युवा चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों को लेकर जागरूक तथा चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के हर क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है। आज भारत के युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। देश में लगातार एम्स, आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। लड़कियां पहले से ज्यादा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। हमारा राष्ट्र युवाओं का राष्ट्र है। पूरे विश्व में भारत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग है। इस अवसर को देखते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा युवाओं पर विशेष फोकस बनाकर के अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे कि हमारा देश समृद्ध और सशक्त बने।
यह भी पढ़े
लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का मौजीपुर में हुआ उद्घाटन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में स्प्रिंग कार्निवल का हुआ आयोजन
सारण के रितेश ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में बने तकनीकी पदाधिकारी,नागपुर रवाना