दानापुर में टिकट काउंटर पर काला खेल, रेलवे निगरानी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी; सुपरफास्ट के नाम पर अवैध वसूली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दानापुर मण्डल के दानापुर, पटना जंक्शन पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर स्टेशन पर सुपरफास्ट के नाम पर 30 रुपए अधिक वसूली किये जाने की सूचना पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात को मुख्यालय की निगरानी की टीम ने दानापुर बुकिंग काउंटर पर छापेमारी की। विजिलेंस की टीम को टिकट बिक्री से अधिक पैसे मिले टिकट बिक्री से अधिक पैसे विजिलेंस की टीम को मिले हैं।
मामले में तीन अनारक्षित टिकट वाले काउंटरों पर टीम ने गड़बड़ी पकड़ी है। देर रात तक इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई है। रेलवे के अनारक्षित काउंटरों पर तय किराए के अधिक पैसे वसूलने के आरोप लगते रहे हैं। सुपरफास्ट के नाम पर वसूले जा रहे थे पैसे ज्यादातर मामले में मजदूर वर्ग से यात्रियों से सुपरफास्ट चार्ज के नाम पर अधिक किराया वसूला जाता है।
शुक्रवार को रेलवे का विजिलेंस विभाग वाणिज्य विभाग को छापेमारी में मिली गड़बड़ी की सटीक जानकारी दे सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम दो घंटे तक टिकट काउंटरों को खंगालती रही। उन्होंने टिकट बिक्री का हिसाब भी बुकिंग क्लर्कों से लिया है।टीम को तीन कर्मियों पर गड़बड़ी का शक है।
उनके पास टिकट बिक्री से अधिक पैसे मिले हैं। ये पैसे उनके खुद के हैं या अवैध रूप से प्राप्त किए गई हैं इस मामले में अगले एक दो दिनों में खुलासा संभावित है। विदित हो की पिछले सप्ताह भी अधिक राशि वसूल जाने पर एक काउंटर क्लर्क और सुपरवाइजर को निलंबित किया गया था। अब एक बार फिर से भ्रष्टाचार के मामले पकड़े जाने पर करवाई संभव है।
यह भी पढ़े
प्रमुख खबरे : अगलगी की घटना के आरोपित खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?
शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत
टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण
पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण
कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है- पीएम मोदी
स्मृतियाँ अतीत हैं ,सपने भविष्य हैं जबकि जीवन वर्तमान है, इनका मिलन ही जिन्दगी है- सुनील पाठक