24 फरवरी को होने वाले महासंग्राम रैली को सफल बनाने को लेकर लोहार समाज हुए एकजुट
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अपना अधिकार पाने के लिए लोहार कल्याण समिति ने एकजुटता के साथ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।प्रखण्ड के धरहरा खुर्द विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में आगामी 24 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले महा संग्राम रैली में भाग लेने के लिए लोगो को आह्वान किया।
संकल्प लिया कि वे अपनी मांग को लेकर सड़क से लेकर विधान सभा और लोक सभा के सामने भी सशक्त आंदोलन करने का रणनीति तय करेंगे।बैठक की अध्यक्षता नरेन्द्र शर्मा मंच संचालन नीरज शर्मा ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा सुनील पाण्डेय,राम अनूप शर्मा डॉ उमेश शर्मा धीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के कारण बिहार के लोहार सामाज हासिए पर पहुँच गया है।
एसटी मामला को अधर में डालकर केंद्र व राज्य सरकार उक्त जाति के लोगो के साथ नाइंसाफी कर रही है।मैनेजर शर्मा चन्देश्वर पाण्डेय ने कहा ने कहा जबतक सरकार इस मामले पर संज्ञान नही लेगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा।अब लोहार समाज जग चुका है।किसी के पिछलगु नही बनेगा।शंकर शर्मा ओमप्रकाश शर्मा ने कहा रैली में अमनौर से अन्य प्रखंडो की अपेछा अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़े
बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार!
सिसवन की खबरें – बीडीओ सुरज कुमार सिंह की दी गयी विदाई
दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना समस्या नहीं, बल्कि फाइलेरिया परजीवी के मरने का है शुभ संकेत
हमारी पार्टी भी दूसरों को दे दी, हमारा चुनाव चिह्न भी छीना – शरद पवार