जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सीवान में कम्बल वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)::
सीवान शहर के अहमद गनी नगर स्थित जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सिवान के प्रांगण में अब्दुल गनी मेमोरियल ट्रस्ट के त्वावधान में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कम्बल वितरण किया गया।
जहां शहर वा गांव गांव से अनेकों गरीब मजबूर मजदूर लाचार लोग कम्बल पा कर खुश होते हुए ट्रस्ट के करिंदों को दुआएं और आशीर्वाद देते हुए नज़र आए उक्त अवसर पर नगर के अनेकों गणमान्य समाज सेवी कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थि हो कर ट्रस्ट के इस नेक काम में हाथ बटाते रहे।
समाज सेवी तारिक अहमद गनी, डॉक्टर अली असगर सिवानी, शाहिद अहमद गनी, शमीम बाबा, आफताब खां, मुहम्मद सरफुद्दीन, दीपक कुमार, गणेश सोनी, नीरज दुबे, आदि वितरण में सहयोगी बने रहे।
उक्त अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने ट्रस्ट के कार्य को खूब सराहा, डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा माननीय एम ए अहमद गनी सन 1971ई से 1998 ई तक पठन पाठन कार्य में कॉलेज की बुनियादी स्थिति से वारूज़ तक सेक्रेटरी के पद पर विराजमान रह कर सिवान जिले में सेवारत रहे और अनेकों समाज सेवा दिल वो जान से करते रहें।
उन्हीं के कदमों के निशान को आज भी जीवंत रूप देते हुए जफर अहमद गनी और तारिक अहमद गनी भी समाज सेवा में उत्तीर्ण स्थान बनाने में सक्षम हैं।,
गणेश सोनी ने भी कार्य की सराहना किया।
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी दिल्ली पहुंच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, महाराष्ट्र एटीएस ने 16 नागरिकों को पकड़ा; ऐसे छिपाई पहचान