मशरक के अंधे युवक की गोपालगंज में भीख मांगने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के दुमदुमा गांव निवासी आंख से अंधे युवक की गोपालगंज जिले के सिधवलिया और शेर स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक अपना भरण-पोषण के लिए भीख मांग कर गुजारा करता था। युवक दुमदुमा गांव निवासी स्व गरीबा मांझी का 30 वर्षीय पुत्र चतुरी मांझी हैं। रविवार को घटना की सूचना जीआरपी इंचार्ज मशरक संजय कुमार के द्वारा परिजनों
को दी गई सूचना मिलते ही आस पास के परिजन शव को लाने गोपालगंज चले गए। मामले में गांव के लोगों ने बताया कि मृतक चतुरी मांझी बेहद ही गरीब परिवार से था और दोनों आंखों से अंधा था उसके माता पिता की पहले ही मौत हो गई वही उसकी दो बहनों की शादी हो गई है
जिसमें एक की मौत हो गई है वही दूसरी बहन गुजरात में हैं। वह गांव में और आसपास से घूम घूम कर भीख मांग अपना गुजारा करता था और छपरा मशरक थावे रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी वही भीख मांग गुजारा करता था शनिवार को वह गोपालगंज जिले के सिधवलिया और शेर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गोपालगंज से जाने के दौरान ही मौत हो गई। मृतक के पाकेट में मिलें कागजात से पहचान कर रेल पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी।
यह भी पढ़े
कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या से मशरक में उबाल, पाकिस्तान का झंडा जलाया
विश्व डाक दिवस पर पटना जीपीओ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन.
फरार पुलिसकर्मियों का सुराग दें और पाएं 1-1 लाख का इनाम, पहचान रहेगी गुप्त.
एक अनियंत्रित ट्रक के शिकार हुए अमीन नक्सा बाबा,गांव में शव आते ही परिजनों में कोहराम सी मंच गई।