प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की कृषिकर्मियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय के ई-किसान भवन बड़हरिया में समीक्षात्मक बैठक की गयी।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने की।इसमें मोटे अनाज संबंधित बीज वितरण एवम बीआरबीएन इनपुट किट के उठाव का पंचायतवार समीक्षा की गयी। साथ ही, इसमें बीआरबीएन किट और बीज के वितरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक बीआरबीएन के किट का हर हालत में उठाव कर लेना है। साथ में जिस पंचायत में आत्मा और पौधा संरक्षण द्वारा संचालित किसान पाठाशाला का तिथिवार चलाना सुनिश्चित करें।
साथ में, प्रति कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार के द्वारा 30 जुलाई और 31 जुलाई तक 50 लाभुक किसानों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही, आयुष्मान कार्ड सेंटर या डीलर के पास किसानों को जागरूक करके भेजना सुनिश्चित करेंगे। आत्मा योजना जैसे किसान पाठशाला, कृषक हित समूह,महिला खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक प्रशिक्षण और परिभ्रमण, किसान पुरस्कार, सीड मनी, सहित अन्य योजना में किए गए कार्यों और पंजियो का भी निरीक्षण प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह कुमारी पूनम, दीपशिखा की उपस्थिति के साथ ही में बैठक में सभी बीटीएम, एटीएम, कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार उपस्थित थे।