प्रखंड प्रमुख ने प्राणपुर में धोबहा घाट पर नवनिर्मित धोबहा छठघाट का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की सुंदरपुर पंचायत के प्राणपुर मे नवनिर्मित धोबहा छठघाट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन से पहले छठघाट पर शिलापट्ट पर नारियल फोड़कर और पूजा अर्चना की गई।
छठ घाट का निर्माण मनरेगा मद के तहत 6 लाख 20 हजार 6 सौ रु की लागत से किया गया है। प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने कहा कि धोबहा घाट पर छठ घाट का निर्माण हो जाने से छठ में पूजा अर्चना करने में छठव्रतिओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।अब छठव्रती आसानी से तालाब में उतरकर भगवान भास्कर को अर्ध्य दे सकेंगी।
बीडीओ प्रणव कुमार गिरी के कहा कि इसके पहले धोबहा घाट का अमृत सरोवर के तत्वावधान में चयनित होकर कार्य पूर्ण हो चुका है। छठ घाट बन जाने से पोखरे की रौनक बढ़ गई है।वहीं बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि गांवों की तरक्की से प्रदेश और देश की तरक्की होगी।
मौके पर स्थानीय बीडीसी सदस्य उपप्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह, मखिया चंद्रमा राम, उपमखिया रामाधार राम,बीडीसी सदस्य शब्बा खातून, पप्पू खान, अखिलेश सिंह मुन्ना,मकसूद आलम,शारदानंद राम, बबन चौहान,अनिल सिंह, मो इसरायल, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, विकास कुमार, जेइ विक्रांत कुमार, सरपंच चंदा राम, वार्ड सदस्य सतेंद्र यादव, चंदन राम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
पति-पत्नी के विवाद में पत्नी की हुई मौत, हत्या या आत्महत्या के जांच में जुटी पुलिस
Raghunathpur: मारूफ शायर जनाब हबीब हाशमी के इंतकाल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
महावीरी विजयहाता में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह
भगवानपुर हाट की खबरें : बच्चो के वायरल फीवर को ले अभिभावक नहीं करे लपरवाही