छपरा जंक्शन में रीमॉडलिंग को लेकर सुबह 4: 50 बजे से 7:50 तक ब्लॉक
अप व डाउन साइड से आने वाली ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहेंगी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा जंक्शन के रीमॉडलिंग को लेकर अब सुबह में ही छपरा जंक्शन के यार्ड रीमॉडलिंग के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। यार्ड रीमॉडलिंग को लेकर सुबह और शाम में ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहती थीं। वहीं कोई भी ट्रेन विलंब न हो और यार्ड रीमॉडलिंग का काम चलता रहे। इसी को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया। मालूम हो कि सुबह में छपरा जंक्शन से काफी कम ट्रेनें गुजरती हैं।
इसी को देखते हुए सुबह 4: 50 बजे से 7:50 तक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान अप व डाउन साइड से आने वाली ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहेंगी। पहले छपरा जंक्शन में, 7:20 से लेकर 8:50 तक ब्लॉक लिया जाता था। इस वजह से लिच्छवी एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, छपरा जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहती थी। ट्रेन अपने स्थान पर घंटों लेट पहुंच रही थी।
इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने समय निर्धारित कर दिया है। अब शाम में भी ब्लॉक नहीं लिया जाएगा। पहले दोपहर में 3: 45 से लेकर 5:00 बजे तक ब्लॉक लिया जाता था। इस वजह से शाम में छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटे देरी से जंक्शन पर पहुंचती थी। क्लोन स्पेशल ट्रेन भी निर्धारित समय से दिल्ली व अहमदाबाद नहीं पहुंच पा रही थी।
यह भी पढ़े
मशरक में दो दर्जन से अधिक परिवार ने जातीय गणना नहीं कराया
हाथों में तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली
रंगदारी एवं लूटकांड का सफल उद्भेदन, 02 अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी हुए रवाना