नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
नेहरू युवा केन्द्र छपरा युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता जो कि कैतूका लच्छि हाई स्कूल राजपूत टोला में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के प्रतिनिधि राकेश सिंह उन्होंने इस खेल का उद्घाटन फीता काट कर किया और खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया ।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर के लिए खेल अतिआवश्यक है खेल में बढ़ चढ़ कर हिसा लेना चाहिए खेल से स्वस्थ मस्तिक का निर्माण होता है वही मुख्य अतिथि राकेश सिंह को सेवनिर्वित शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र देकर समानित किया।
इस अवसर पर खेल के आयोजनकर्ता भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के जीला महांमत्री अंकित सिंह को धन्यवाद दिया एव कहा इस तरह का खेल का आयोजन हमेसा होना चाहिए।
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल सिंह,प्रखंड उपाध्यक्ष भाजपा मनीष सिंह एवं अमणौर हाई स्कूल के सेवनिर्वित खेल शिक्षक रामशंकर सिंह उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में फुटबॉल , कबड्डी, बॉलीबॉल, बैडमिंटन,गोलाफेंक, एव दौड़ करवाया गया इस खेल में कबड्डी के विजेता राजपूत क्लब ने 37 पॉइंट पाया ।
वही उप विजेता रॉयल क्लब जगदीशपुर ने 35पॉइंट पाया वही फुटबॉल में RKD 24पॉइंट लाकर विजय घोसित हुआ वही दौड़ में बिकु कुमार ने प्रथम स्थान पाया।
यह भी पढ़े
डायन कह कर मा बेटी को मारपीट कर किया घायल
कथक सम्राट बृज मोहन मिश्र से कैसे बने बिरजू महाराज?
पंजाब में 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगी वोटिंग.
अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला.
मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड के बीच होगी बारिश.
बरवा चित्रगुप्त मन्दिर में लगा होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर