प्रखंड स्तरीय वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट को ले हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा नप्रखंड के सहुली में सोमवार को वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए क्रिकेट कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। टूर्नामेंट का आयोजनकर्ता युवा नेता मनोज कुमार यादव ने बताया कि मैच का शुभारंभ पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होगा।
जहां आगामी 7 जनवरी 2023 से लेकर 10 जनवरी 2023 तक लीग मैच, 12 व 13 जनवरी 2023 को सेमीफाइनल तथा 22 जनवरी 2023 को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही है। मैच 16 ओवरों का खेला जाएगा। जिसमें सभी खिलाड़ी अपने-अपने यूनिफॉर्म में होंगे।
वही विजेता टीम को 5100 तथा उप विजेता टीम को 3100 रुपये सहित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मौके पर बादल यादव, वीरेंद्र यादव, साखा यादव, शाहबाज खान, मुन्ना यादव, महेश यादव, परमात्मा यादव, अभिषेक यादव, नवीन यादव, परवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या कामकाजी आबादी बढ़ने का हमें लाभ नहीं मिलेगा ?
मशरक की खबरें : लोक-लुभावन वादों और जीत के दावों के साथ नगर पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म
एरिया कमिटी की बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा
गंगा बाबा समाधिस्थल पर विशाल भंडारा एवं भव्य ,जागरण कार्यक्रम आज