कोविड 19 टीकाकरण एवं चमकी बुखार को लेकर प्रखण्ड अस्तरीय हुई बैठक
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार
पताही प्रखंड कार्यालय में कोविड 19 टीकाकरण एवं चमकी बुखार को लेकर प्रखण्ड अस्तरीय हुई बैठक। में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितु रंजन के अध्यक्षता में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को कोविड 19 टिका लगाने हेतू प्रखण्ड अस्तरीय बैठक की गई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितु रंजन
ने बताया कि बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 45 वर्ष से ऊपर के सभी आम लोगों को हर हाल में टीका लगाना है। माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण से एक दिन पूर्व चवपाल के माध्यम से लोगों को टीकाकरण एवं चमकी बुखार के बारे में जागरूक करने का निर्णय लिया गया। चवपाल में विकास मित्र,जीविका कर्मी,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कर्मी,एवं शिक्षा विभाग के लोग भाग लेंगे।चवपाल में भाग नही लेने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार ने बताया की चवपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करके चमकी बुखार से बच्चों की जान बचा सकते है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, आसुतोष पाण्डेय,विकास मित्र जयलाल राम,शिक्षा विभाग, जीविका कर्मी के साथ एल एस भी उपस्थित थे।