प्रखंड कार्यालय का धूमधाम से मना होली मिलन समारोह, खूब उड़े रंग गुलाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
रंगों का त्योहार होली पर बड़हरिया प्रखंड के सभागार में मुख्य अतिथि डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता की उपस्थिति में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,बीपीआरओ सूरज कुमार, बीएओ कृष्ण कुमार मांझी और राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद की संयुक्त अध्यक्षता में पदाधिकारियों, प्रखंड कर्मियों,अंचल कर्मियों, कृषि विभाग के कर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ जमकर होली खेली।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार आनंद मिश्र ने किया। इस मौके पर सभी ने मिलकर खूब रंग गुलाल उड़ाया।
होली मिलन समारोह का आगाज करते हुए बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम,आपसी सौहार्द और भाईचारे बढ़ाने वाला त्योहार है। वहीं बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि होली वैमनस्य भूलकर गले लगने और मन का धोने का त्योहार है। दोनों पदाधिकारियों ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। साथ ही, उन्होंने सभी पत्रकारों, कर्मियों और पंचायत जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं लोकगायक मोहित माहिया, हरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, पुतुल कुमारी, वीरेंद्र यादव आदि ने खांटी होली गीतों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।वहीं तबला पर हृदया शर्मा, नाल पर राजन सिंह,बैंजो पर भिखारी जी,ओक्टो पैड पर भीम कुमार, कीपैड पर दीपू बाबा,झाल पर विकास कुमार आदि ने संगत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
मौके पर हुआ भोज का आयोजन कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुखिया संघ अध्यक्ष जीवनारायण यादव,पूर्व अध्यक्ष संतोष यादव,मुखिया मो इम्तियाज,मुखिया पति हरजीत मांझी,संजय कुमार,श्रीराम साह, रामबालक साह,पंचायत सचिव
हंस कुमार दुबे, कुमार चित्रांश, शैलेंद्र सिंह के अलावे बीपीआरओ सतीश तिवारी, जनार्दन प्रसाद सिंह,प्रवीण भास्कर, कार्तिकेय कुमार,सुजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार,गोल्डी कुमारी, पूनम कुमारी, पत्रकार नेयाज अहमद,जीतेंद्र कुमार, राकेश रंजन गिरि,आशुतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : जनपद के विभिन्न थानों में हुई कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार
मशरक प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित , रंग अबीर लगाकर दी बधाई
नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार को बर्बादी की राह पर ढ़केलने का प्रयास कर रहे हैं
नीलगाय के टकराने ई रिक्सा टेम्पू पलटी ,सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल