सिसवन में प्रखंड पंचायत समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार मे सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख धर्मेंद्र साह ने की जबकि संचालन बीडीओ राजेश कुमार ने किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख ने उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक के दौरान घुरघाट पंचायत के पंचायत समिति दिवाकर तिवारी ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार से जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए पैसे की मांग का मुद्दा उठाया जिसपर सांख्यिकी पदाधिकारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।
घुरघाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी ने बिजली बिल का मुद्दा उठाया ,उन्होंने कहा कि लोगों के अधिक बिजली बिल आने के चलते परेशानी होती है इस जेई अवधेश कुमार ने कैंप लगाकर इसमें सुधार की बात कही।बघौना पंचायत के बीडीसी ने पंचमवा प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग उठाई ।जिसपर बीडीओ ने वरिय अधिकारियों के पास प्रस्ताव भेजने की बात कही।
घुरघाट पंचायत के मुखिया ने अपने पंचायत में लड़कियों के लिए एक उच्च विधालय खोलने का मुद्दा उठाया जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया।बीडीओ ने इसे प्रस्ताव मे लेकर जिलाधिकारी के पास भेजने की बात कही।
सबसे ज्यादा एमडीएम प्रभारी के बीआरसी एवं प्रखंड के बैठकों मे लगातार अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा।घुरघाट के बीडीसी डब्ल्यू तिवारी ने यह मुद्दा उठाया जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राहुल सिंह ने कहा कि एमडीएम प्रभारी द्वारा आज छुट्टी का आवेदन दिया गया है लेकिन शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया है।
इस बीडीओ राजेश कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को एमडीएम प्रभारी कुंदन कुमार पर कार्यवाई के लिए लिखने की बात कही।सिसवन बीडीसी चंदन कुमार ने बिजली के जर्जर तार बदलने का मुद्दा उठाया।
इसके अलावा सदस्यों ने , सिचाई, स्वास्थ्य,शिक्षा, मनरेगा योजना, जीविका, बैंक, जन्म-मृत्यु, नल-जल, सड़क, पुल-पुलिया समेत अन्य मुद्दों को उठाया। सदस्यों के स्तर पर उठाए गए मुद्दों को पदाधिकारियों ने जवाब दिया एवं प्रस्ताव में लिया गया।
प्रमुख धर्मेंद्र साह ने बैठक को सफल बताते हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।बैठक में सिओ पंकज कुमार,पीओ अजय कुमार सिंह, स्वच्छता समन्वयक वीरेंद्र यादव, मुखिया श्वेता तिवारी, समिति सदस्य मधुमाला देवी,नंदकिशोर सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: गेहूं के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, इलाके में सनसनी
विद्यालय में बच्चों को खिलाई गई डीईसी की दवा।
ग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत