Breaking

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायको को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायको को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार्यपालक सहायकों में हर्ष

श्रीनारद मीडिया, सुबाश कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  सदर प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी सतिश कुमार तिवारी ने नाथूछाप पंचायत, महूआरी पंचायत, भटापोखर पंचायत, चनौर पंचायत के कार्यपालक सहायक सुनील कुमार चतुर्वेदी, अर्चना कुमारी, अंशु बाला, अमृत बाला को ससमय पंचायत में जाने और पंचायत अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजना और कार्य को पीआरडी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए चारों कार्यपालक सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर पूर्व की तरह पंचायत भवन पर ग्रामीणों को जाति,निवास, आय सहित सरकार के पोर्टल पर भी सभी कार्यपालक सहायक लग्न से काम कर रहे हैं। इसी को लेकर आज ग्रीन जोन में आने वाले चार कार्यपालक सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, ताकि सभी कार्यपालक सहायक का मनोबल बढ़ सके और प्रखंड से लेकर पंचायत का काम भी आसानी से हो सके।

वही प्रशस्ति पत्र पाकर प्रसन्न मुद्रा में सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि हमलोग पंचायत राज पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी के आदेश को हमेशा पालन करते हुए कार्य को करेंगे की ताकि प्रखंड और जिला का नाम हो सके। इसकी जानकारी कार्यपालक सहायक संघ के जिला मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार शर्मा ने दी।

श्री शर्मा ने कहा कि सिवान के सभी कार्यपालक सहायक अपनी काम को लग्न से करते हैं, इसी का नतीजा है कि कार्यपालक सहायक प्रसस्ति पत्र पाकर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इसमें पंचायत और प्रखंड के संबंधित को सहयोग करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े

सिवान को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में उद्धमियोंं के साथ  हुआ बैठक

सीवान डीएम ने  महाराजगंंज अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

यूपी की प्रमुख खबरें  –  आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा

प्रखंड परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ हुआ पौधरोपण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!