सदर अस्पताल में जल्द उपलब्ध होगी ब्लड बैंक की सुविधा
रक्तदान सहित ब्लड स्टोरेज की होगी सुविधा, जरूरतमंद मरीजों की मिलेगी राहत
दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने किया सदर अस्पताल के प्रस्तावित ब्लड बैंक का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):
सदर अस्पताल बहुत जल्द ब्लड बैंक की सुविधा से लैस होगा। इसके लिये जरूरी कवायद अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल के प्रस्तावित ब्लड बैंक सेंटर का निरीक्षण किया। दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने ब्लड बैंक के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध भवन का बारिकी से मुआयना किया। साथ ही यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। सदर अस्पताल में ब्लड बैंक सेवा के चालू होने पर इच्छुक लोग न सिर्फ रक्तदान कर सकेंगे बल्कि यहां ब्लड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे किसी तरह के आपात परिस्थिति में जरूरतमंदों को खून (ब्लड) के लिये कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। निरीक्षण के लिये सदर अस्पताल पहुंची टीम में सीडीएससीओ नरेंद्र कुमार, औषधी निरीक्षक शिवशंकर प्रसाद, राज्य रक्ताधान परिषद के जीतेंद्र कुमार लाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। इस क्रम में डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, केयर की डीटीएल पर्णा चक्रवती, डीटीएफओ डोली कुमारी, मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, जीएनएम नीलमनी कुमारी, लैब तकनीशियन अबरार आलम, मुज्जफर इस्लाम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक के रूप में किया गया विकसित:
निरीक्षण दल में शामिल राज्य रक्ताधान परिषद के जीतेंद्र कुमार लाल ने कहा जिले में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर की जा रही कवायद अब अपने आखिरी चरण में है। इससे पहले बीते 09 अप्रैल को ही राज्य स्तरीय टीम द्वारा सदर अस्पताल के प्रस्तावित ब्लड बैंक सेंटर का मुआयना किया गया था। राज्य स्तरीय टीम की अनुशंसा पर शनिवार को केंद्रीय टीम द्वारा इसका निरीक्षण किया गया। उनके मुताबिक ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर बरामदा, बाथरूम व गैलरी को छोड़ कर कम से कम 1076 वर्गफीट जगह का होना जरूरी है। सदर अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर जिसे ब्लड बैंक के रूप में विकसित किया गया है। यहां 1135 वर्गफीट जगह उपलब्ध है। जो ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के अनुकूल है। ब्लड बैंक के लिये चिकित्सक, ए ग्रेड नर्स सहित दो लैब टेक्नीशियन यहां उपलब्ध हैं। लिहाजा शत प्रतिशत मानव बल उपलब्ध होने की बात उन्होंने कही।
निरीक्षण के उपरांत केंद्रीय टीम के सुझाव पर होगा अमल:
निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी सीडीएससीओ नरेंद्र कुमार, औषधी निरीक्षक शिवशंकर प्रसाद ने कहा स्वास्थ्य संस्थानों को सुविधा संपन्न बनाते हुए मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। ब्लड बैंक के लिये जरूरी मानकों को ध्यान में रखते प्रस्तावित ब्लड बैंक सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान कमियां सामने आने पर इसके समाधान को लेकर जरूरी सुझाव दिये जायेंगे। सभी निर्धारित मानकों पर खरा उतरने के बाद ब्लड बैंक के संचालन को लेकर लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन घायल लोगों को मारा टक्कर
नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आधे दर्जन ऋणि पुलिस के गिरफ्त में जबकि दो भागने में सफल
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा