पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर गोरेयाकोठी में रक्‍तदान शिविर का आयोजन

पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर गोरेयाकोठी में रक्‍तदान शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

विधायक देवेशकांत सिंह समेत 95 लोगों ने किया रक्‍तदान

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर सेवाऔरसमर्पण अभियान के तहत भाजपा देवेश कान्त सिह के नेतृत्व में गोरेयाकोठी के नारायण गुरूकुल में रेड क्रॉस के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गाया l नरेद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने के लिए मंत्रोच्चारण कर पूजा पाठ किया गाया l रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिह व उनके बड़े पुत्र डा़ यश कृष्णा ने लोगो को प्रेरित करते हुए रक्तदान किया l विधायक श्री ने कहाँ कि पार्टी के द्वारा निमित कार्यक्रम के सेवा और समर्पण के तहत आज पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान किया जाऍगा और रक्तदान किए गए रक्त को सिवान रेड क्रॉस को सुपुर्द किया जाऍगा जिससे जरूरत पड़ने पर सभी ग्रुपों के रक्त को किसी के जीवन बचाने में काम आ सके l

राष्ट्रसेवा को समर्पित प्रधानमंत्री का जीवन व व्यक्तित्व हमें निरंतर जनसेवा हेतु प्रेरित करता है।
प्रधानमंत्री ने सुरक्षा, गरीब-कल्याण, विकास व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उनके संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है,जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
नरेद्र मोदी के जीवन का क्षण-क्षण गरीबों, किसानों व वंचितों की सेवा में समर्पित है।


मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आप मोदी जी के जन्मदिवस पर चलाए जा रहे सेवा समर्पण के अंतर्गत सेवा कार्यों में भाग लें और साथ ही भाजपा के द्वारा चलाऍ जा कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। रक्तदान शिविर में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकताओं ,नौजवान साथियो सहित कुल 95 व्यक्तियों ने रक्तदान किया l

रक्तदान करने वाले में विधायक देवेश कान्त सिह,डा़ यश कृष्णा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर श्री रज्जन लाल निगम,विनय कुमार गिरी,रंजीत प्रसाद,प्रमोद तिवारी,मनीष सिह,श्याम किशोर तिवारी,अखिलानंद सिह,दिलीप भारती,विनीत सिह,मुसाफिर प्रसाद ,मनोज सिह ,जनार्दन सिह , सोनू सिह,नीतीश पांडेय,राकेश सिह,विकास कुमार सिह,मंदाकिन्नी राय,वीणा देवी,रामानुज सिह,तारकेश्वर सिह,रंजीत शाही, अजय शर्मा, आमोद कुमार भूना,बृजकिशोर श्रीवास्तव,अभिनाष कुमार सिह ,मोहन सिह ,अंकज कुमार, मुकुल रंजीत ,रंजीत भारती,बलिराम प्रसाद ,मुन्ना कुमार ,यशवंत सिह, अरविंद

कुमार,मयंक पराशर,संतोष सिह ,रोहित कुमार ,अरुण त्रिपाठी ,टिंकू कुमार, रमण कुमार ,मो शहबाज, करण कुमार,मृत्युजय पांडेय ,राजू सिह ,अमित कुमार,राहुल कुमार,सौरभ कुमार,पवन कुमार,अनमोल कुमार ,सीतेष कुमार, अरुण चौहान,राजेश कुमार ,मुकुल कुमार,प्रिंस कुमार,निकेस कुमार ,रूपेश साहू ,सिकी कुमार,अनुज कुमार ,कामता सिह, जीतेश कुमार ,हिमांशु प्रजापति,सहित अन्य शामिल हुए l इस अवसर पर रेड क्रॉस के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू,रेड क्रॉस कर्मी विरेंद्र पांडेय ,मलिका कुमारी,मो झनान,सतीश पांडेय, प्रो.कपिलेश्वर राय,जितेंद्र सिह,सोनू सिह,नागेंद्र पंडित,अखिलेश पांडेय ,सहित अन्य उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े

सिधवलिया के शेर में भगवान गणिनाथ की पूजा धूमधाम से की गई

नारायणी रिवरफ्रंट पर 1071 दीपक जलाकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी  का जन्मदिन

बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल:बोले फैसला बदलने पर गर्व.

कोरोना के बाद अब वित्तीय महामारी से विश्व होगा दो-चार?

Leave a Reply

error: Content is protected !!