पटरी के किनारे खून से लथपथ युवक तड़पता रहा, राहगीर बनाते रहे वीडियो,हेड कांस्टेबल ने बचाई जान
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
खून से लथपथ युवक पटरी के किनारे तड़पता रहा और कुछ राहगीर मानवीयता भूलकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते रहे। युवक हाथ जोड़कर उनसे अस्पताल भिजवाने की गुहार लगाता रहा मगर किसी का दिल नहीं पसीजा। ऐसे में आगे आए हेड कांस्टेबल ने एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के लिए पैसे भी दिए। पूर्णिया के रहने वाले मोईन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
मोईन रविवार को दिल्ली से बिहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से अपने भाई-भाभी और जीजा के साथ गांव जा रहे थे। वह ट्रेन के गेट के पास खड़े थे। अचानक झपकी लगी तो पटरी के किनारे जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से खून बहने लगा। हाथ-पैर में भी चोटें आईं। उन्हें तड़पता देखकर लोग पास तो आए मगर मदद करने की जगह वीडियो बनाने लगे। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी करने लगे ताकि लाइक और शेयर बढ़ जाए।
इस बीच मोईन की हालत बिगड़ती जा रही थी। वह उन वीडियो बनाने वालों के सामने गिड़गिड़ाते रहे कि अस्पताल पहुंचा दीजिए। किसी तरह इसकी सूचना दादा नगर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेश अग्निहोत्री को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। मोईन को उठाया और पेड़ की छांव में लिटाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीड़ित के पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे।
योगेश ने इलाज के लिए अपनी जेब खाली कर दी और 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि एंबुलेंस में मौजूद बृजेश ने मोईन का त्वरित उपचार किया। फिर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।