दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष:जमकर हुई मारपीट में 9 घायल

दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष:जमकर हुई मारपीट में 9 घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

फुटपाथ पर दुकान व सड़क पर सामान

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में जीरादेई थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में बहू को बहला-फुसलाकर ले जाकर बेचने के आरोप में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई। इस घटना में दोनों पड़ोसियों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुए। घटना में दोनों पक्ष से 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी का इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं घायलों की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी भीम टोला निवासी 30 वर्षीय रमेश भीम, 28 वर्षीय चंदा देवी, जबकि दूसरे पक्ष से 26 वर्षीय फूलमती देवी,22 वर्षीय निभा कुमारी,23 वर्षीय संजू कुमारी, 21 वर्षीय सुमन कुमारी, 26 वर्षीय कृष्णा कुमार, 28 वर्षीय अक्षय लाल भीम इत्यादि शामिल है।

घटना के संबंध में सिवान सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे अक्षय लाल भीम के परिजनों ने बताया कि उनकी बहू शांति देवी को उनके पड़ोसियों के द्वारा बहला-फुसलाकर बेच दिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात्रि दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई इसके बाद मामला मारपीट में बदल गया इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई। घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में जीरादेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल पर कर दिया।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर इस कदर हावी हुए की जिसे भी जो भी हाथ लगा उसे हमला करते दिख रहे थे। वही इस मामले में जीरादेई थानाध्यक्ष ने बताया कि मुझे अभी किसी भी पक्ष के द्वारा शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।

फुटपाथ पर दुकान व सड़क पर सामान

सड़क किनारे नाले पर ‘बांस की चचरी’ या ‘स्लैब डालकर’ दुकान चलाते तो आपने देखा होगा लेकिन ‘स्थायी दुकान’ नहीं देखा होगा। शहर का प्रमुख मार्ग महादेवा रोड में यह नजारा देखा जा सकता है। यहां फुटपाथ पर दुकान है और सड़क पर सामान। आलम यह है कि 70 फीट चौड़ी यह सड़क 20 फीट में सिमट कर रह गई है।

जानकर हैरत होगी कि गरीबों को रोजगार देने के लिए बनाई गई इन दुकानों को बड़े लोगों ने भी ले रखा है। कई ने तो बेच भी दी है। कई ने किराए पर लगा रखा है। जिला परिषद ने सड़क के दोनों तरफ नाले पर दुकान बनाकर और सड़क का अतिक्रमण कर अनूठा प्रयोग किया है। सड़क के दोनों तरफ लगने वाली दुकान जिला परिषद की है।

ऐसे में जिला परिषद ही सड़कों पर कब्ज़ा किए हुए है। इससे सड़क पर वाहन रुकते ही ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। इस सड़क पर प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा वाहनों की आवा-जाही होती है। इसी सड़क पर एक तरफ जिला परिषद कार्यलय है तो दूसरी तरफ एसडीओ कोर्ट है। प्रतिदिन हजारों का आना-जाना लगा रहता है।

जेनरल स्टोर और फास्ट फुड की कई दुकानें
जेपी चौक से महादेवा मिशन जाने वाली सड़क पर सबसे ज्यादा दुकानदारों ने सामान रख लिया है। सामान रखने को लेकर कई बार दुकानदार आपस में झगड़ चुके हैं। इस मार्ग पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग अपने बाइक या चार पहिया वाहन को सड़क पर रख कोर्ट, परिचित के यहां चले जाते हैं अथवा खरीदारी करने लगते हैं। ऐसे में दुपहिया वाहन के कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा होता है।

सात स्कूलों के विद्यार्थियों का रहता है आना-जाना
सुबह से शाम तक इस मार्ग पर स्कूली छात्र- छात्राओं का आवागमन रहता है क्योंकि इस मार्ग पर तीन सरकारी स्कूल के अलावा चार प्राइवेट भी संचालित हैं। जिला परिषद कार्यलय के सामने सड़क पर चाट, पकौड़ी आदि के दर्जनों ठेले वाले खड़े होते हैं। हलवाई की दुकान के सामने भी लोगों का जमघट रहता है। स्कूल समय पर यहां छात्रों का पैदल चलने में मुश्किल हो रही है। भीड़भाड के चलते शोरगुल व हंगामे के बीच राहगीरों का आवागमन बाधित है।

जल्द की जाएगी कार्रवाई
जेपी चौक से मालवीय चौक के बीच अतिक्रमण हटाया जायेगा। प्रपोजल नहीं आया है। कार्रवाई की जाएगी। सड़कों से अतिक्रमण हटाने को न केवल योजना बनाई जाएगी, बल्कि जल्दी ही इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी।
जावेद अहसन, एडीएम

दो दिन बाद चलेगा बुलडोजर
दो दिन पहले ही अतिक्रमण हटाया गया है। बावजूद कुछ दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दो दिन बाद से जेपी चौक से मालयीय चौक के बीच बुलडोजर चलेगा।
राम बाबू बैठा, एसडीओ

​​​​​​​दोबारा भेजा जाएगा नोटिस
दो साल पहले दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। सभी ने इसका पालन किया और अतिक्रमण हटा था। पुनः सभी को नोटिस दिया जायेगा। जो लोग सड़क पर गाडी खड़ी करते हैं उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
संगीता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष

Leave a Reply

error: Content is protected !!