‘नीला केला’, आइसक्रीम जैसे स्वाद के साथ देता है कई गजब के फायदे

‘नीला केला’, आइसक्रीम जैसे स्वाद के साथ देता है कई गजब के फायदे

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

आपने आजतक हरे और पीले, दो तरह के रंग वाले केले देखे होंगे। पर क्या आपने कभी नीले रंग के केले का नाम सुना है। जी हां ये खास रंग के केले सेहत में ही नहीं बल्कि स्वाद में भी गजब होते हैं। इनका स्वाद वैनिला आइसक्रीम की तरह होता है, जिसकी वजह से इन्हें ‘आइसक्रीम केला’ भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में उगाया जाता है और हवाई में बहुत लोकप्रिय है। ब्लू जावा बनाना 15 से 20 फीट की ऊंचाई तक बढ़ सकते हैं और इसके पेड़ के पत्ते सिल्वर-ग्रीन रंग के होते हैं।  ट्विटर पर एक व्यक्ति के अनुसार, इसका स्वाद वैनिला आइसक्रीम की तरह होता है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है इस ब्लू जावा बनाना खाने के फायदे।

 

आयरन की कमी पूरा करता है नीला केला-
अगर आप भी खून की कमी यानी एनीमिया से जूझ रहे हैं तो नीले रंग का ये केला आपकी परेशानी दूर कर सकता है। हीमोग्लोबिन की कमी दूर करने में ब्लू जावा केला मदद कर सकता है। इस केले का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी धीरे-धीरे कम होकर एनीमिया की समस्या में भी सुधार होता है।

कब्ज से छुटकारा-
कब्ज से परेशान लोगों के लिए भी इस केले का सेवन फायदेमंद माना जाता है। कब्ज की परेशानी दूर करने के लिए आप इस्बगोल की भुस्सी या दूध के साथ इस केले का रोजाना रात को सोने से पहले सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने पर कब्ज और गैस की समस्या से राहत मिलती है।

तनाव से राहत-
कई रिसर्च में कहा गया है कि केले का सेवन करने से तनाव से भी मुक्ति मिलती है। केले में मौजूद प्रोटीन शरीर को रिलेक्स करके टेंशन फ्री फील करवाता है। यही कारण है कि डिप्रेशन के मरीज जब भी केले का सेवन करते हैं तो उन्हें अच्छा फील होता है। इसके अलावा केले में पाया जाने वाला विटामिन बी 6 शरीर में ब्लड ग्लूकोज को भी नियंत्रित रखने में मदद करता है।

एनर्जी-
केले का सेवन शरीर में खून की मात्रा ही नहीं एनर्जी लेवल भी बढ़ाने में मदद करता है। नियमित रूप से केले और दूध का सेवन करने से व्यक्ति की सेहत बनी रहती है। 

पाचन क्रिया होती है बेहतर-
केले में मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को अच्छा बनाकर व्यक्ति को कई रोगों से दूर रखता है।

 

यह भी पढ़े

दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत

स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला

कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्‍त

सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी  गोली, मौके पर ही हुई मौत

कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.

बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.

वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन

पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार 

सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन

Leave a Reply

error: Content is protected !!