PM मोदी के तीसरे कार्यकाल में 125 दिन का ब्लूप्रिंट तैयार

PM मोदी के तीसरे कार्यकाल में 125 दिन का ब्लूप्रिंट तैयार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीसरे कार्यकाल के लिए सिर्फ पहले 100 दिन नहीं बल्कि कुल 125 दिनों का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में उनकी सरकार उन लोगों पर विशेष फोकस करेगी, जो पहली बार मतदाता बने हैं। यानी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी नया प्लान तैयार करवा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले100 दिनों का ब्लूप्रिंट तैयार था लेकिन अब उसमें 25 दिन और जोड़ा जा रहा है। ताकि देशभर के युवाओं को कोंद्रित कर विकास की योजनाएं बनाई जा सकें। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव अभियानों के दौरान फर्स्ट टाइम वोटर बने युवा पीढ़ी का उत्साह देखने के बाद उन्हें 125 दिनों के लिए  ब्लूप्रिंट बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, “मैंने उनके जज्बे और उत्साह को महसूस किया है। इसलिए अब हम 125 दिन का प्लान बनाना चाह रहे हैं। 100 दिन का प्लान तैयार है। अब इसमें 25 दिन और जोड़ने जा रहे हैं।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 20247 तक विकसित भारत का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश के युवा अपने विचारों को देश के सामने रखें और अपनी प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध करें। पीएम मोदी ने कहा, “मैं युवाओं की भागीदारी चाहता हूं और चाहता हूं कि वे अपने विचार साझा करें। मैं अपने देश के युवाओं के लिए कुल 25 दिन समर्पित करना चाहता हूं। मैं ऐसा करूंगा। अब मैं 100 दिन के ब्लूप्रिंट से आगे बढ़ रहा हूं।”

अपने तीसरे कार्यकाल के प्रति आशान्वित दिख रहे पीएम मोदी ने कहा कि पहले 100 दिनों के लिए सरकार का एजेंडा तैयार करते समय उन्होंने देश भर के 20 लाख से अधिक लोगों से इनपुट मंगाया है। पीएम ने कहा, “2014 में मेरे पास पांच साल के लिए एक घोषणा पत्र था। 2019 में मैंने वैश्विक तस्वीर पर कुछ ध्यान आकर्षित किया। 2024 में, मेरी सोच थोड़ी बड़ी और दीर्घकालिक है। मैं पिछले 5 वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं। इस पर काम करते-करते अधिकारियों की दो पीढ़ियां रिटायर हो गई होंगी और कई नए लोग आगे आए हैं।”

मौजूदा लोकसभा चुनावों में NDA गठबंधन के लिए 400 पार का लक्ष्य रखने वाले प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी अभियान को ‘विकसित भारत’ रोडमैप के इर्द-गिर्द केंद्रित कर रखा है। बता दें कि मार्च में पीएम मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ 12 घंटे की लंबी और मैरान बैठक की थी और अगले पांच वर्षों के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!