बीएमजीएफ की टीम ने दरियापुर सीएचसी जाकर आईडीए से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा 

बीएमजीएफ की टीम ने दरियापुर सीएचसी जाकर आईडीए से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों का किया अवलोकल:

यमुनाचारी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में आईडीए जागरूकता गतिविधि का निरीक्षण:

तैयारियां पूरी, बिना बाधा के संचालित होगा आईडीए कार्यक्रम: एमओआईसी

श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):


आज से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन आईडीए कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थान लगातार काम कर रहे हैं। जिनकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिल मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की टीम के द्वारा दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया गया। इस दौरान बीएमजीएफ के डॉ अनमोल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार के साथ – साथ अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों सहित सहयोगी संस्थान पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही सभी प्रकार के दस्तावेज़, आईडीए से संबंधित बैठक और प्रशिक्षण से संबंधित अवलोकन किया। उसके बाद जिला और स्थानीय स्तर के अधिकारियों को अवशायक दिशा – निर्देश दिया गया। बिल मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन बिहार के डॉ अनमोल द्वारा स्थानीय प्रखंड के यमुनाचारी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में आईडीए से संबंधित ऑडियो और वीडियो दिखाकर स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ ही टीम द्वारा आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया गया। जिसके बाद उन्होंने आईडीए पूर्व तैयारी की कार्य को संतोषजनक बताया।

 

तैयारियां पूरी, बिना बाधा के संचालित होगा आईडीए कार्यक्रम: एमओआईसी
दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में आईडीए कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसके अनुसार स्थानीय प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंडों के आईडीए अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज से शुरू होने वाले एमडीए अभियान के दौरान प्रखंड के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बूथ लगाकर दवाओं का सेवन कराया जाएगा। जिसके बाद टीम के द्वारा घर घर जाकर लोगों को दवाओं का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के सभी लोगों से आईडीए के दौरान अनिवार्य रूप से दवाओं का सेवन करने के लिए अपील की गई है। ताकि, प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ एसके सिंह, पिरामल स्वास्थ्य के राज्य पदाधिकारी अंशु कुमार, आर एम हरिशंकर कुमार, डीपीओ आनंद कश्यप, प्रखंड समन्वयक तेज नारायण गुप्ता, बीसीएम ध्रुप लाल राम, वीबीडीएस घनश्याम सहित कई अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की इलाज के दौरान मौत

फीस 33 हजार, स्कॉलरशिप 2 लाख और नौकरी हाथों हाथ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रत्नों को दिया आज भारत रत्न का सम्मान 

Leave a Reply

error: Content is protected !!