मुंगेर में बीएमपी जवान का मर्डर, पूजा-पंडाल घूमने निकला था, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

मुंगेर में बीएमपी जवान का मर्डर, पूजा-पंडाल घूमने निकला था, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

मुंगेर में बीएमपी जवान की हत्या कर दी गई। जवान महानवमी की शाम में घूमने के लिए निकला था, इसी दौरान अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बासुदेवपुर आउटपोस्ट के पास की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।

बीएमपी- 7 में बम स्क्वाड में तैनात था अमन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृत जवान की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। वह बीएमपी- 7 (दरभंगा) में बम स्क्वाड की टीम में शमिल था।

घर से बाहर पूजा-पंडाल घूमने निकला था
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि दुर्गापूजा की छुट्टी में अमन घर आया था। महानवमी यानी सोमवार देर शाम वह घर से बाहर पूजा-पंडाल घूमने निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोलीमाकर उसकी हत्या कर दी।

अपराधियों ने क्यों और किस उद्देश्य से अमन को गोली मारी यह जांच का विषय है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि अमन हत्याकांड की जांच के टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़े

दशहरा के दशमी पर हुआ बाल भोज का आयोजन!

रघुनाथपुर : शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मेला को संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने निकाला बाईक रैली

रघुनाथपुर में भगवान राम ने चलाया तीर,धू धू गया अधर्मी रावण

रघुनाथपुर : शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मेला को संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने निकाला बाईक रैली

आज का सामान्य ज्ञान -“दशहरा/विजयदशमी से सम्बन्धित रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी”

फिरोजाबाद में टॉमबॉय बनकर लड़की ने लड़की से की धोखाधड़ी, छात्रा ने दर्ज कराया मुकदमा

अफगानिस्तान से हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!