दरभंगा में कोसी नदी की तेजधारा में पलटी नाव, कई लापता

दरभंगा में कोसी नदी की तेजधारा में पलटी नाव, कई लापता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. जिले के कुशेश्वरस्थान के पास कोसी नदी में अचानक एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव के कार्य चल रहे हैं. नाव डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए है.

साथ ही डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. अब तक किसी को बचा लेने की सूचना नहीं है. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य मे जुट गए है.नाव पर 8 से 10 लोग सवार थे मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुशेश्वरस्थान स्थित पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोसी नदी के उपधारा में एक नाव पलट गई है.

 

स्थानीय लोगों का दावा है कि नाव पर 8 से 10 लोग सवार थे. इसके साथ ही दो बाइक भी नाव पर रखी गई थी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. अब तक स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक को निकाला गया, लेकिन अन्य लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों में गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की शामिल है.

यह भी पढ़े

जेसीपी ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास,पूछा कैसे लगा दुकान में ताला

बिहार पुलिस के 103 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP

संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या संभावना 2024 के अनुसार भारत शीर्ष पर

अमनौर में मुहर्रम जुलुस के दौरान अवैध हथियार लहराया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!