गंगा नदी में बालू लदा पलटा नाव,10 से 11 मजदूर थे सवार एक लापता
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के गौरिया स्थान के गंगा नदी घाट पर बीते रात्रि आई अचानक तेज आंधी से बालू लदा नाव डूब गया जहां नाव पर लगभग एक दर्जन मजदूर सवार थे। जिसमें से एक मजदूर अभी भी लापता है घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि आई तेज आंधी के कारण यह हादसा बताया जा रहा है जहां नाव पर बालू लोड करें सभी मजदूर वापस लौट रहे थे तभी मनेर थानाक्षेत्र के गौरैया स्थान के पास तेज आंधी और बारिश के कारण संतुलन बिगड़ा और पूरा नाव गंगा नदी में समा गया।
घटना में एक मजदूर फिलहाल लापता है जो प्रशासन के द्वारा सूचना दिया गया है हालांकि अन्य मजदूर तैरकर बाहर निकल गए हैं। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश में जुट गई है।
वही मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि थानाक्षेत्र के गौरैया स्थान के पास बीते रात्रि बालू लोड नाव तेज आंधी और बारिश के कारण पलट गया है, जिसमें कई मजदूर तो बाहर निकल गए लेकिन एक मजदूर अभी भी लापता है जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा दिया गया है फिलहाल शव की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
गौरतलब हो कि पटना जिले के मनेर क्षेत्र बालू बालू घाटों से जाना जाता है और आए दिन मनेर के तमाम बालू घाटों पर नाव हादसा देखने को मिलता है। बालू ओवरलोडिंग हो या अवैध खनन के कारण लगातार इस तरह के हाथ से सामने आते रहते हैं जिला प्रशासन की तरफ से करवाई तो होती है लेकिन बालू कारोबारी हो या बालू माफिया फिर से लग जाते हैं इसका नतीजा यह है कि आए दिन मजदूरों की मौत गंगा नदी में डूबने से हो रही है।
यह भी पढ़े
भाजपा संस्कृति, धर्म पर हमला करती है: राहुल गांधी
पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन
लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा