धमई नदी में उफनाता शव मिला, पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट मुख्यालय बाजार में धमई नदी पुल के समीप मंगलवार को अधेड़ का शव नदी में उपलता मिला। नदी में शव को उपलाते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने एएसआई आफताब आलम व शशिभूषण कुमार को भेजा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर उसे कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। उसके चेहरे पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। ऐसा लग रहा था कि किसी जानवर ने नोंच डाला हो अथवा कहीं गिर गया हो, जिससे खून निकल गया था। मृत युवक की पहचान रामपुर दीघरी गांव के सत्यदेव मिश्र के पैंतालीस वर्षीय पुत्र रमेश मिश्र था। वह बाजार में ठेला चलाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शौच के लिए नदी के किनारे गया था, जहां पर पैर फिसलने के कारण नदी किनारे बने गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे सुबह से हीं घर से निकले थे। मंगलवार की सुबह से बारिश होने के कारण उसने घर से ठेला नहीं निकाला था। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था।उसे तीन पुत्र हैं, जो दिल्ली में रहकर काम करते है। उसकी पत्नी की पांच वर्ष पहले हीं मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः मेरा पंचायत मेरा अधिकार के तहत ग्राम सभा आयोजित
निदेशक द्वारा शिक्षक को निलंबन मुक्त नहीं किया गया तो होगा आंदोलन : शिक्षक संघ
शिक्षक के बिना इच्छा एवं आवेदन के स्थानांतरण हुआ तो खैर नहीं : मुख्यमंत्री