सीवान में रेलवे ट्रैक के किनारे दो युवकों का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव के समीप रेलवे लाइन पर अहले सुबह दो युवाओं का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक शव की पहचान चाप टोला जीत पट्टी गांव निवासी मुसाफिर सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह के रूप में की गई तथा दूसरे शव की पहचान जसौली बदल हाता गांव निवासी मनन सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह के रूप में की गई ।
इस संदर्भ में सिवान पचरुखी मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना था कि दोनों रात को गांव में बरात आया था, उसी में खाना खिला रहे थे, उसी दौरान दोनों को वहां से उठाकर हत्या कर दिया गया है और साक्ष्य मिटाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है।
इधर पुलिस का कहना है कि रेलवे के द्वारा हम लोगों को सूचना मिली कि दो युवक रेलवे से कट गए हैं। इनका नाम अभी पता नहीं चला है।
अज्ञात की जानकारी दी गई। तब स्थानीय थाना पहुंचकर दोनों युवक के बारे में पता लगाना शुरू किया तो दोनों की पहचान की गई। रेलवे से सूचना के अनुसार कटने से मौत हुई है।
परिजन बारात से लाकर हत्या करने की बात कर रहे हैं। अब जांच के बाद और परिजन के आवेदन मिलने पर ही मामला साफ होगा। उधर दोनों परिवार में चीख पुकार मची हुई थी।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
सीवान में दुष्कर्मी को न्यायालय ने दिया सश्रम आजीवन कारावास
Raghunathpur: राजपुर व करसर पंचायतो में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने की जांच