फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी  

फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा में उत्तरप्रदेश की रहने वाली एक बीपीएससी शिक्षिका की फंदे से झूलती हुई लाश मिली है। उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी निवासी रामखेलावन सिंह चौहान की बेटी अदिति सिंह चौहान (31) के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, अदिति सिंह चौहान मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय टोका में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। वह एक अन्य शिक्षिका के साथ टोका गांव में ही किराए के घर में अलग-अलग कमरे में रहती थी।

तोड़कर अदिति के शव को नीचे उतारा बुधवार को छुट्टी रहने के कारण किसी काम से उसकी रूममेट शिक्षिका मधेपुरा गई हुई थी। जब वह शाम में करीब पांच बजे वापस गई तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था। बाहर से काफी आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला। खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला कि अंदर अदिति फंदे से लटकी हुई थी। इसकी जानकारी गम्हरिया थाने की पुलिस और अदिति के परिजनों को दी गई।

अदिति के परिजन गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर अदिति के शव को नीचे उतारा गया एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है शशिकांत चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम में उनको फोन से घटना की जानकारी मिली। आज सुबह लगभग 6.30 बजे वे लोग यहां पहुंचे। उनकी बहन ने सुसाइड क्यों किया इसकी जानकारी नहीं है। परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।

हम लोग उसको यहां भेजना नहीं चाहते थे, परंतु वो कहती थी कि हमें ऐसे बच्चों को पढ़ना है, जहां शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है। वह एक होनहार लड़की थी। मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के टोका गांव में एक शिक्षिका के सुसाइड की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़े

रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान, अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम पर हो रही लाखों की ठगी

त्योहारों पर सामान चोरी के गिरोह का बढ़ जाता है आतंक, अब रेल पुलिस रहेगी मुस्तैद, तुरंत करेगी कार्रवाई

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा, मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं

आप कहीं ‘चीनी लहसुन’ तो नहीं खा रहे?

बिहार में कारखानों के दूषित पानी गिरने से मैली हो रही गंगा

बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेगी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!