सीवान के जतौर के रामलखन स्कूल की बोलेरो पलटा,15 बच्चें घायल

सीवान के जतौर के रामलखन स्कूल की बोलेरो पलटा,15 बच्चें घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक बोलेरो में 21 बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने बैठाकर ले जा रहा था छोडने

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया‚ सीवान (बिहार):

सीवान में एक तेज रफ्तार स्कूली बाेलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गई। हादसे के दौरान बोलेरो में 21 से ज्यादा बच्चे सवार थे। बोलेरो पलटते ही चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद आनन फानन में आसपास के लोग और राहगीर दौड़कर पहुंचे और नहर में पलटी बोलेरो के नीचे से 17 बच्चों को सुरक्षित निकाले गये न्हिें मामूली चोट आयी है जबकि 4 बच्चें दबे हुए थे  ।  बोलेरो पलटने की खबर सुनने के बाद भी स्कूल संचालक मौके पर नहीं पहुंचे जिससे बच्चों के परिजनों में आक्रोश है।

घटना के संबंध में बताया  जाता है कि गुठनी प्रखंड के करेजी  जतौर स्थित  रामलखन स्कूल के 1 से 4 th क्लास के बच्चों को एक बोलेरो में 21 बच्चों को बिठाकुर छुट्टी के बाद उन्हें छोडने के लिए चालक ले गया। ।  प्रत्यक्षदर्शिंयों ने बताया कि  बोलेरो  की क्षमता 7 से 8 बच्चों की थी लेकिन इसमें ठूंस-ठूंसकर 21 बच्चों को भरा गया था। राहत वाली बात ये रही कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब हो कि विद्‍यालय संचालक नौनिहालों के साथ कितना बडा गुस्ताखी किया है  इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। अब देखना है कि जिलाधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेेते हैं

यह भी पढ़े

आखिर क्‍या है रैमजेट तकनीक, जिसपर आधारित है एसएफडीआर मिसाइल.

फर्जी प्रोफाइल बनाकर शख्‍स युवतियों से करता है दोस्ती, फ‍िर कहीं का नहीं छोड़ता…

48 दिब्यांगो के प्रमाण पत्र के लिए  आन लाइन किया गया आवेदन

*द इंडिया स्पोर्ट्स जिम इक्‍युप्मेंट्स शोरूम का बाबा मधोक ने किया उद्घाटन, फिट रहने के दिये टिप्स*

Leave a Reply

error: Content is protected !!