अनियंत्रित ट्रक के टक्‍कर से बोलेरो के परखचे उड़े

अनियंत्रित ट्रक के टक्‍कर से बोलेरो के परखचे उड़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कुशहर गाँव के समीप एन एच 27 पर महम्मदपुर से डुमरिया पुल की तरफ जा रही एक बोलेरो को तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक धक्का मार दिया जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए एवं काफी क्षतिग्रस्त हो गई l

वहीं, बोलेरों के चालक क्षतिग्रस्त बोलेरो मे फंसा रहा l मौक़े पर, पहुंची थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को स्थानीय निजी क्लिनिक मे इलाज कराने के अंत्यंत हालत खराब देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया l

बता दें कि बुधवार को थाने के कुशहर गाँव के समीप एन एच 27 पर महम्मदपुर चौक से डुमरिया की तरफ बोलेरो जा रही थी कि पीछे से एक तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे बोलेरो डिवाइडर से टकराकर एक किलोमीटर तक घसीटते हुए सड़क के बाएं एक गढ़े मे गिरी l बोलेरो का चालक बूरी तरह घायल होकर उसी मे फंस कर बेहोश हो गया l

 

लोगों के दिये सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने चालक को निकालकर महम्मदपुर स्थित निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया परन्तु अत्यंत चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया l वहीं,पुलिस ने ट्रक एवं बोलेरो को जब्त कर लिया l ज्ञात हो कि चालक की बेहोशी के कारण पहचान नहीं हो पाई l

यह भी पढ़े

नगरपरिषद थानेसर वार्ड 23 में मिल रहा परमवीर सिंह प्रिंस को भारी समर्थन

अमनौर परसुरामपुर गांव का युवक बना चार्टर्ड अकाउंटेंट 

धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात है विश्व भर में : राम प्रसाद पॉल

सीवान की खबरें :  मनोकामना नाथ मंदिर में शिव विवाह का आयोजन

विस अध्यक्ष ने किया एमएलए हॉस्टल का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!