सुलझा सीमा विवाद, फिर पुलिस ने खोजा नक्शा और नदी से निकाली लाश!

सुलझा सीमा विवाद, फिर पुलिस ने खोजा नक्शा और नदी से निकाली लाश!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कभी कभी कानून का पुलिस इस प्रकार प्रदर्शन करती है कि देखने व सुनने वाले न सिर्फ हैरत में रह जाते हैं बल्कि पुलिस की मानवता सेवा की नयी कहानी भी सामने आ जाती है. शुक्रवार को भी बासोपट्टी में कुछ ऐसा ही हुआ. जब पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पेंच के कारण नहर से सिर कटी लाश को निकालने के लिये स्थानीय लोगों को नक्शा लाना पड़ा. नक्शा मंगाने पर जब इस बात का निर्णय हो गया कि यह किस थाना क्षेत्र में है, उसके बाद पुलिस ने शव को नहर से निकाला.

क्या है मामला– शुक्रवार को सेम्हा गांव के बधार में लोगों ने एक सिर कटी लाश केा देखा. इस बात की जानकारी लोगों ने पहले खिरहर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खिरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उसने यह कहकर शव को नहर से निकालने से इंकार कर दिया कि यह क्षेत्र बासोपट्टी थाना का है और खिरहर थाना पुलिस शव को निकाले बिना ही वापस चली गयी. फिर इस घटना की जानकारी लोगों ने बासोपट्टी थाना पुलिस को दिया. सूचना पर बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को निकालने में जुट गयी. पर इसी बीच वहां खड़े भीड़ मे से कुछ लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र खिरहर थाना पुलिस के अधीन है.

लोगों के बीच से इस प्रकार की बातें सामने आते ही बासोपट्टी पुलिस भी शव निकालने से पीछे हट गयी. इसी बीच जयनगर एएसपी शौर्य सुमन भी मौके पर पहुंचे तो बासोपट्टी पुलिस ने उन्हें सीमा क्षेत्र के मामलो से अवगत कराया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र का एक नक्शा लाया. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि शव के तत्काल बासोपट्टी थाना पुलिस निकालेगी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी. बाद में इसकी पूरी जांच की जायेगी. यहां यह भी बता दे कि इस प्रक्रिया में करीब पांच घंटे तक पुलिस व लोगों की मौजूदगी के बाद भी शव नहर में पड़ी रही.

नहीं मिला है अब तक सिर- स्थानीय अमीन के द्वारा नक्सा देखने के बाद बताया गया कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र में शव है. हालांकि मृतक का जहाँ गर्दन काटा गया था, वो खिरहर थाना क्षेत्र था. चुंकी कुछ ही दूरी पर एक आम के पेड़ के नीचे एक खेत में काफी खून गिरा हुआ था. जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि यहीं पर अपराधियों ने युवक का सिर काटा होगा. उधर एएसपी व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटी सिर की जोर शोर से खोज किया है. पर समाचार लिखे जाने तक सिर नहीं मिल सका है. जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बासोपट्टी पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए पानी से शव निकाला.

ये भी पढ़े……

Leave a Reply

error: Content is protected !!