एकमा स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से यात्री के दोनों पैर कटे
गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर रविवार को चलती डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री के अचानक गिर जाने उसके दोनों पैर कट गये. बताया जाता है कि एकमा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के द्वारा शोर मचाने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने पहुंच कर गंभीर रूप से घायल यात्री को निजी वाहन से लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया.
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्री को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. जहां घायल का उपचार चल रहा हैं.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के केवडा गांव के निवासी पह्लाद शर्मा (40)डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से एकमा में आ रहे थे. ट्रेन अभी एकमा रूकने वाली थी. जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के दौरान पह्लाद शर्मा चलती ट्रेन से गिर पड़े. ट्रेन के चपेट में आ जाने उनके दोनों पैर कट गये
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में सगा चाचा बना हत्यारा! भतीजे की गोली मारकर ली जान
आम आदमी के संस्मरण ह सुरता के पथार
मंत्रियों के साथ किसानों की हुई बैठक,क्या हुआ?
तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा- पीएम मोदी
देश के सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे- पीएम मोदी