मछली मारने के विवाद में दोनो पक्षो ने दर्ज करायी प्राथमिकी
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए महादलितों ने थानाध्यक्ष से लगायी गुहार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
गत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पानापुर से गुजरने वाली गड़की नदी में मछली मारने को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना तूल पकड़ते जा रहा है .इस मामले को लेकर दोनों पक्षो ने एकदूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है .
एक पक्ष से सोनू नट की पत्नी प्रभा देवी ने महम्मदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष तुर्की गांव निवासी संजय सिंह ,मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मुन्ना सहनी सहित पांच को नामजद किया है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि मछली मारने के विवाद में मेरे पति को जान मारने की नीयत से मारकर घायल कर दिया गया है .
वही दूसरे पक्ष से मिर्जापुर गांव निवासी महेश कुमार ने तुर्की गांव निवासी सोनू नट ,बिगन नट ,नवीन कुमार सहित आठ लोगो पर रंगदारी मारने का आरोप लगाया है . पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उक्त जलाशय को मैंने खरीदकर मछली मार रहा था .इसी दौरान आरोपित रंगदारी की मांग करने लगे एवं नही देने पर मेरे साथ मारपीट की एवं मछली लूट लिए .
इस बीच बुधवार को महादलित बस्ती के दर्जनों लोग स्थानीय थाने पहुँचे एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी . पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने दबंगों द्वारा मरणासन्न अवस्था मे इलाजरत सोनू को झूठे मुकदमे में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए दर्ज मुकदमे को निरस्त करने एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की .इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े
शराब बेटे ने नशे में अपनी ही माँ से किया दुष्कर्म
युवक ने चाची और भतीजे के रिश्ते को किया शर्मसार, घर में घुसकर किया दुष्कर्म
पश्चिम बंगाल वीरभूम विवाद,बीजेपी और टीएमसी आमने सामने
तो क्या जल्द शुरू होने वाला है सबेया हवाई अड्डा?