लोगों से बैंक अकाउंट खरीद, जीते थे लग्जरी लाइफ, पीछा करते पहुंची पुलिस, नजारा देख हैरान हो गई पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराधी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. फ्लिपकार्ट डिलीवरी के पेमेंट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के कुल 10 सदस्यों को नवादा पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही साथ उनके पास से भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की है. नवादा एसपी ऑफिस में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने यह जानकारी दी.प्रिया ज्योति ने बताया कि कुछ दिनों पहले नवादा साइबर थाने को कुछ साइबर अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी.
नवादा के कई स्थानों पर साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे. सूचना के सत्यापन के बाद नवादा एसपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और छापेमारी की. छापेमारी में झारखंड के कोडरमा जिला सहित नवादा, नालंदा के साइबर अपराधी पकड़े गए हैं जिनके पास से तीन लैपटॉप, 33 मोबाइल फोन, 50 एटीएम कार्ड, 40 बैंक पासबुक, 25 चेक बुक, 80 सिम कार्ड, 95000 नगद, एक फोर व्हीलर और 35 पन्नों का कस्टमर डेटा सीट बरामद किया गया है.
छापेमारी के क्रम में सूचना के आधार पर नवादा साइबर टीम की पुलिस ने 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया.भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर खुलवाते थे बैंक अकाउंट पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भोले-भाले लोगों से पहले सिम कार्ड खरीदवाया जाता था. फिर इस नंबर से बैंक अकाउंट बनवाया जाता था. फिर उनसे सिम कार्ड तथा बैंक अकाउंट, एटीएम लेकर साइबर अपराधी को एक रकम पर बेच दिया जाता था.
उस सिम तथा अकाउंट नंबर का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट से सामान ऑर्डर करने वाले कस्टमर को कॉलकर उनके पार्सल का ऑनलाइन भुगतान करने पर डिस्काउंट का प्रलोभन देकर पैसे की ठगी की जाती थी. ऐसा उनके द्वारा पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों के साथ साइबर ठगी की गई.
इस गिरोह का मुख्य सरगना अंकुश राज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही नवादा जिले के दीपक कुमार, राजू रंजन, रविरंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार, निशांत कुमार एवं सानू कुमार जबकि झारखंड के कोडरमा के रहने वाले राजेन्द्र राणा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, नालंदा जिले के धीरेंद्र कुमार और अशोक कुमार को पुलिस ने पकड़ा है.
यह भी पढ़े
टेबल पर असलहे रख खाना खाते डाली तस्वीर, कब होंगे गिरफ्तार?
कैसे बढ़ रही है संघ और भाजपा की दूरियां ?
आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की गयी अपील
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में चार व्यक्ति घायल