महम्मदा बाजार से लड़का गायब, अपहरण का मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माड़र गांव के व्यासदेव सिंह का पन्द्रह वर्षीय पुत्र कुमार गौरव बुधवार से महम्मदा बाजार से गायब है। वह बुधवार की सुबह करीब नौ बजे घर से बैग में चैन लगवाने की बात कहकर महम्मदा बाजार गया हुआ था लेकिन जब बहुत समय बीत जाने पर वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया।
इस दौरान पता चला कि वह बैग सिलाने बसन्तपुर चला गया। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद बुधवार की शाम तक जब उसके बारे में सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना
थाने में दी गई। इस मामले बालक के पिता के आवेदन पर अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। गुरुवार को भगवानपुर, बसन्तपुर, जामो थाने की पुलिस ने संभावित स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में इसी तरह से मिरहता निवासी तारकेश्वर साह के पुत्र आदित्य कुमार का घर के बाहर से अपहरण हो गया । जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका है । इस घटना के बाद परिजन मिरहता घटना को याद कर दहसत में है ।
यह भी पढ़े
पोषण विषय पर चित्रकला सह लेखन प्रतियोगिता का आयोजन.
भाजपा राज में गरीब शोषित दलितों को मिल रहा सम्मान : शैलेन्द्र सेंगर
मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा
फोल्डर गायब कर फर्जी को नियमित करने का चल रहा खेल,कहाँ?