BPSC ने जारी किया संयुक्त 64वीं परीक्षा का परिणाम.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 64वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि पहले आधिकारिक तौर पर रिजल्ट को पास किया गया, उसके बाद वेबसाइट पर जारी किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.
बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में कहा गया है कि इस बार सभी कोटे में ओम प्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है. वहीं विद्यासागर दूसरे स्थान पर रहे. बोर्ड ने आगे बताया कि इस बार 11 पदों पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. यानी 1454 पद पर ही रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.
इससे पहले, प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बीपीएससी के एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि मीटिंग खत्म हो चुकी है और आयोग ने रिजल्ट को पास कर दिया. रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बीपीएससी का रिजल्ट सिर्फ वेबसाइट पर ही आज जारी किया जाएगा.
इन पदों पर भर्ती
बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि राज्य में अनुमंडल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता के 28, बिहार पुलिस सेवा के 40, वाणिज्य कर पदाधिकारी 10, बिहार कारा सेवा के काराधीक्षक दो, आपूर्ति निरीक्षक 223, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 571, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सात, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के 133 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
बोर्ड के वेबसाइट पर सीधे देखें रिजल्ट
बताते चलें कि 2019 में आयोजित इस परीक्षा में तीन लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे.वहीं जुलाई 2019 में मेंस परीक्षा ली गई थी. मेंस में शामिल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे और उन्हें आयोग ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इनमें 1465 उम्मीदवारों का फाइनल चयन होना है. रिजल्ट अभ्यर्थी बोर्ड के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.
बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा से राज्य को 1465 सीटों के बदले 1454 अधिकारी मिले हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा के अनुमंडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता के 28, बिहार पुलिस सेवा के 40, वाणिज्य कर पदाधिकारी 10, बिहार कारा सेवा के काराधीक्षक दो, आपूर्ति निरीक्षक 223, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 571, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सात, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के 133 पद पर नियुक्ति की गई है।
इस परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्ता टॉपर रहे हैं। उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग मिलेगा। विद्यासागर, अनुराग आनंद, विशाल, शशांक बर्नवाल, अजीत कुमार, आलोक कुमार, निखिल कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और दीपक कुमार क्रमश: पहले से दसवें स्थान तक रहे हैं। विस्तृत परिणाम की जानकारी के लिए लिंक आपको इसी खबर में मिलेगा। टॉप टेन में कोई महिला नहीं है।
पौने पांच लाख युवाओं ने किया था आवेदन
आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 विभागों के लिए 1465 पदों पर नियुक्ति के लिए 4,71,581 आवेदन आए थे। इसके लिए पीटी परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया। इसमें 2,95,444 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 19,109 सफल हुए। मुख्य परीक्षा के लिए 18,534 ने फार्म भरा। इसके लिए जुलाई 2019 में परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 15,841 शामिल हुए। मुख्य परीक्षा में 3,799 सफल हुए। इसका साक्षात्कार 10 फरवरी 2021 तक कराया गया। इस परीक्षा में 38 दिव्यांग सहित 43 उम्मीदवारों का मेडिकल कराया गया। इसके बाद फाइनल परीक्षा में 1,454 सफल हुए। अब तक का यह सबसे अधिक सीट रहा है।
परीक्षा के रिजल्ट में देरी के लिए रहीं कई वजहें
बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्कार इसी साल फरवरी महीने तक आयोजित किया गया। कोरोना महामारी के बीच अभ्यर्थियों को थोड़ी-थोड़ी संख्या में शामिल करते हुए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी बीच दिव्यांग कोटि के कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र पर पेंच फंसने के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में देरी को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर थी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने यह मसला उठाया था।
ये भी पढ़े…