ब्रह्मकुमारियों ने पत्रकारों को बांधी राखी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी के अवसर पर बहन ब्रह्मकुमारी आराधना जी द्वारा स्थानीय पत्रकार को तिलक लगाकर राखी बांधी और ईश्वरी सौगात दी. इस अवसर पर बहन ब्रह्मकुमारी अराधना ने कहा कि रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है तथा रक्षा और बंधन. इस बंधन में बहन-अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है.
उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए हैं, लेकिन ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बदले में महंगे उपहार न लेकर केवल मात्र भाइयों की आने जीवन से बुरी आदतें छोड़ने का वचन लेती हैं. संकल्पों का स्मरण कराने का दिन रक्षाबंधन है. मगर हम आत्मा हैं.
जो अपनी आत्मा को भूल जाते हैं, वे देह के अभिमान से भर जाते हैं.उनमें विकार आ जाते हैं। वे मोह,लोभ आदि के बंधन में पड़ जाते हैं.परमात्मा से बंधन ही हमारा लक्ष्य है. इस अवसर पर पत्रकार पंकज मिश्रा, कुलदीप महासेठ, बीके रेणु बहन,बीके पिंकी बहन मौजूद रही
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : स्कार्पियों ने वृद्ध महिला को मारा टक्कर,घायल
तिरंगा कार्यक्रम के तहद सांसद रूढ़ी ने तिरंगा यात्रा में किया मार्च
लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हुआ जानलेवा हमला
पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत
भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान, मैरवा के मनन गिरी के रूप में हुई
बिहार विधानसभा अध्यक्ष कब देंगे त्यागपत्र?
NDA छोड़ने से उत्साहित नीतीश कुमार को झटका, 2024 में मोदी ही बनेंगे पीएम,कैसे?