ब्रह्मचारिणी स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरूक्षेत्र :
महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा नवरात्रों में कन्या पूजन एवं कन्या को किए दान का विशेष महत्व है।
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में श्रद्धालु जुटे। नवरात्रों के दूसरे दिन मंदिर में दुर्गा मां की प्रतिमा के समक्ष मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा हुई। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बारह ज्योतिर्लिंगों पर अनुष्ठान के बाद लाई गई मां भगवती की अखंड ज्योति पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ नवरात्र पूजन करने के साथ ही नवग्रह पूजन भी किया। पूजन के उपरांत अखिल भारतीय मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर के व्यवस्थापक महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कि नवरात्र महोत्सव मां के भक्तों के लिए महान उत्सव है। इस उत्सव में शामिल होने से श्रद्धालुओं को जीवन के सबसे उत्तम और कल्याण के पल प्राप्त होते हैं। महंत जगन्नाथ पुरी ने श्रद्धालुओं को नवरात्र के अवसर पर होने वाले पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि इस मौके पर कन्याओं का पूजन तथा कन्याओं को किया गया दान सृष्टि का सबसे बड़ा दान है। कन्या को मिला दान पूरे समाज के कल्याण के लिए होता है। इसलिए इस मौके पर कन्याओं को किसी भी प्रकार के उपहार के रूप में शिक्षा सामग्री का दान संकल्प रूप में करें। इस अवसर पर स्वामी पृथ्वी पुरी, स्वामी संतोषानंद, बिल्लू पुजारी, भाना राम, जंग बहादुर, विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह, मंजीत कौर, सुखवंत कौर सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
होम्योपैथी चिकित्सा मानवता की कर रही सेवा : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान
खेल-संबंधी टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के इलाज में आई क्रांति
भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू यादव को किया गिरफ्तार
शिवहर में आर्म्स के साथ चार युवक गिरफ्तार, लड़की ने दी थी गाली, उसी का बदला लेने आये थे
आन्दर में माले ने किया प्रखण्ड कमिटी का बैठक
रघुनाथपुर पुलिस ने कुछ ही घंटो में चोर के साथ बाइक किया बरामद
नालंदा: 12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी
दोस्त ने मुस्कान को दी नशे की ओवर डोज.. 18 साल की लड़की की मौत
48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार