ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने पूरे प्रदेश में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम श्रीराम जानकी मंदिर बलिया के छोड़हर में आयोजित किया गया। इसके अलावा सभी पदाधिकारी गण अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में जाकर तुलसी पूजन का कार्य किए एवं तुलसी मैया के गुणों से लोगों को परिचित कराने का काम किया।
संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने अपने आवास पर तुलसी पूजन करते हुए कहा कि तुलसी एक वृक्ष नहीं बल्कि एक सनातन संस्कृति, एक सनातन आस्था है अपने गुणों के कारण ही तुलसी को माता का दर्जा प्राप्त है। आज 25 दिसंबर को हम तुलसी पूजन करते हुए अपने सनातन संस्कृति एवं सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
संगठन के पदाधिकारी राम जी चौबे, करुणेश पांडेय, रिंकू दुबे, गुप्तेश्वर पाठक, संजय मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, सत्य प्रकाश ओझा, विष्णु कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे, दया शंकर तिवारी, राकेश तिवारी, रंजना पांडेय, प्रीति पांडेय, सोनी तिवारी, दयाशंकर तिवारी, सुधीर तिवारी, राघवेंद्र मिश्र, सत्येंद्र पांडे, रत्नाकर दुबे, पंकज उपाध्याय, आशीष पांडे, सरोज दुबे, मनीष दुबे, अनुज शुक्ला, मनोज तिवारी, सुधीर चौबे, राजू दुबे, गुड्डू तिवारी, रजनी उपाध्याय आदि ने अपने-अपने आवासों पर तुलसी पूजन किया।
इसके साथ ही पूरे प्रदेश एवं देश में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तुलसी पूजन किया गया।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी -सह- कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 का शुभारंभ
हादसा या हत्या? छपरा में पुलिसकर्मी का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप, बहादुरगंज
एनकाउंटर में मारे गए बिहार के दो अपराधी, यूपी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों ने स्वतंत्रता सेनानी को पहनाई जूतों की माला
निशाना चूक जाने का अपराध बोध उसे मारे डाल रहा था
मंदिर खोजो अभियान’ पर विराम लगना चाहिए-मोहन भागवत