कैरियर में स्किल के महत्व पर मंथन 19 को
सीवान के इन्फोसॉफ्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर निः शुल्क कार्यशाला का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के कागजी मुहल्ला चौक स्थित इन्फोसॉफ्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर गुरुवार यानी 19 अप्रैल को कैरियर में स्किल के महत्व पर विचार मंथन होगा। गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाली निःशुल्क कार्यशाला के संदर्भ में जानकारी देते हुए इन्फोसॉफ्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एम के सिंह ने बताया कि शहर के ख्यात शिक्षाविद्, प्रसिद्ध लेखक और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट गणेश दत्त पाठक छात्रों के साथ कैरियर में स्किल के महत्व पर कार्यशाला में संवाद स्थापित करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य रूप से उज्जवल और शानदार कैरियर में स्किल के विकास की भूमिका पर विचार मंथन किया जाएगा तथा छात्रों के उज्जवल कैरियर के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में छात्रों के जिज्ञासाओं का समाधान भी पाठक सर द्वारा किया जायेगा।
यह भी पढ़े
हेगरे को राज्य सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर जदयू ने जताया खुशी का इजहार
सिधवलिया की खबरें : लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन फेज टू को ले निकाली गई प्रभात फेरी
एनएच 27 पर बेलगाम ट्रक ने तीन लोगों को कुचलाा,दो की मौत, एक गंभीर