गन्ना लदा ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे मसान नदी में गिरा
गोपालगंज में बड़ा हादसा, 20 मजदूरों से भरा ऑटो नदी में पलटा, पांच मजदूरों की हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के बगहा में बड़ा हादसा हुआ है. गन्ना लदा ट्रैक्टर 40 फीट नीचे पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए मसान नदी में गिर गया. घटना रामनगर थाने क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये. ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरने के बाद कई टुकड़ों में बंट गया है. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया था. स्थानीय लोगों के मदद से किसी तरह चालक को बारह निकाला गया. वहीं चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है. सुबह में घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गन्ना लोड ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़कर मसान नदी में गिर गया. पुल से नदी की गहरायी करीब 40 फीट है. 40 फीट नीचे गिरने के बाद ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने चालक को पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया है. जिसे बेतिया रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई है. चालक की पहचान नरायनपुर निवासी नसरुल्लाह खान (50) के रूप में की गयी है.
गन्ने के नीचे दबा था चालक
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मसान नदी से गुजर रहा ट्रैक्टर ट्रॉली पुल नीचे जा गिरा. पुल से गिरने के साथ ही ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया. ट्रैक्टर के गिरने की आवाज पर स्थानीय ग्रामीणों का घटनास्थल पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत कर गन्ने को हटवाया. ड्राइवर गन्ने के नीचे दब गया था. जिसे निकालकर अस्पताल भेजा गया. चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
गोपालगंज में बड़ा हादसा, 20 मजदूरों से भरा ऑटो नदी में पलटा, पांच मजदूरों की हालत गंभीर
बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है, जहां 20 मजदूरों से भरा ऑटो सोना नदी में पलट गया है. ऑटो में 20 से अधिक मजदूर सवार थे. इसमें अधिकतर महिला मजदूर थीं. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह बाहर निकाला. इनमें पांच मजदूरों की हालत गंभीर है. सभी घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में भर्ती काराया गया है.
पांच मजदूरों की हालत गंभीर
यह घटना फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के पास की है. जानकारी के अनुसार सभी मजदूर श्रीपुर से अमठा कोल्ड स्टोर में जा रहे थे. ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठे थे. जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया, घटना में 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकला. जिसमे 5 मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया.
ट्रेन से कटकर यात्री की मौत, नहीं हुई पहचान
समस्तीपुर में भी एक यात्री की ट्रेने से कटकर मौत हो गयी है. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड स्थित गुमटी 57 पर शंभुपट्टी के पास की है. मुफस्सिल पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया ट्रेन से कटकर एक यात्री की मौत की सूचना मिली थी. पहचान के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सहयोग लिया जा रहा है.