मशरक के अलग-अलग इलाकों में सेविकाओं ने चलाया स्तनपान जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
एक से आठ अगस्त तक विश्व स्तपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी सफलता को लेकर मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया गया।
स्तनपान जागरूकता अभियान को लेकर मशरक के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 145 बेन छपरा पर सेविका रिंकी देवी,158 गोपालवाड़ी पर सेविका मधु रानी सिन्हा,154 पर तख्त टोला गांव में सेविका पूनम देवी ने दर्जनों महिलाओं की उपस्थिति में रैली और बैठक के माध्यम से,साथ ही प्रोजेक्टर द्वारा जागरूक किया गया।
वही आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषक क्षेत्र में गृह भ्रमण कर महिलाओं को स्तनपान कराने को लेकर जागरूक किया गया। सेविका मधु रानी सिन्हा ने बताया कि पोषक क्षेत्र में महिलाओं को स्तनपान सप्ताह दिवस पर मां के दूध का महत्व बताया गया। जिसमें बताया जा रहा है कि मां का दूध शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। छः माह तक बच्चे को स्तपान के अलावा कोई पेय पदार्थ या आहार नहीं देना चाहिए ।
यह भी पढ़े
शोक संवेदना : पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ीमर्माहत
पटना के मेडिकल अस्पताल में अमनौर कल्याण के पैक्स अध्यक्ष की हुई मौत
जाति आधारीय गणना हुआ प्रारम्भ अधिकारियों ने आनन फानन में गणना किट थमाया
आपसी जमीनी विवाद में 40 वर्षीय एक युवक को चाकू गोदकर किया घायल