सीतामढ़ी में दबोचा गया रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी, 51 हजार घूस के साथ हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी निगरानी विभाग की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द झा को 51,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी.
बताया था कि दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. विभाग ने अपने स्तर से इसका पता किया. इसमें रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.पटना ले गयी निगरानी टीम सोमवार की सुबह निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी को रिश्वत दी, तभी टीम ने उसे दबोच लिया.
उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मी से पटना में पूछताछ की जायेगी. विदित हो कि कुछ माह पूर्व निगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंचल के तत्कालीन सीओ पंकज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था