हनीमून पर जा रही दुल्हन ट्रेन से गायब
पति के साथ मुजफ्फरपुर से दार्जिलिंग जा रही थी
किशनगंज स्टेशन पर टॉयलेट गई, फिर नहीं लौटी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शादी के बाद हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन ट्रेन से लापता हो गई है। वह किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर टॉयलेट गई थी। जब सीट पर नहीं लौटी तो पति ने पूरी ट्रेन में तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। किशनगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ नहीं दिखा।
पति ने पत्नी के लापता होने की सूचना जीआरपी को दी । जीआरपी पुलिस के मुताबिक, उसकी फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। दूसरे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे।
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग में नौकरी करते हैं। उनकी शादी मधुबनी के जयनगर निवासी काजल से फरवरी महीने में हुई थी। उस समय दोनों हनीमून के लिए नहीं जा पाए। उस समय भी दार्जिलिंग जाना था।
छह महीने बाद प्लान बना, पत्नी गायब
प्रिंस कुमार एफआईआर दर्ज कराने के बाद मुजफ्फरपुर लौट चुके हैं। प्रिंस की दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स. से दोनों निकले थे। एसी कोच संख्या बी 4 में 43 और 45 नंबर सीट पर दोनों का रिजर्वेशन है।
किशनगंज में ट्रेन रुकी तो पत्नी शौचालय के लिए गई। ट्रेन खुलने के बाद भी जब वह अपनी सीट पर नहीं आई तो पति की चिंता बढ़ गई। उसने पूरे कोच को खंगाला पर वह नहीं मिली।
लापता महिला के पति प्रिंस कुमार ने कहा कि उनका पत्नी से न तो उसका कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध था। उन्होंने आशंका जताई है कि नशाखुरानी गिरोह ने उनकी पत्नी का अपहरण किया है
रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में महिला के फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। पुलिस किशनगंज और कटिहार सहित अन्य स्टेशनों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया पर हथियार से प्रदर्शन करने वाले युवक पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाई
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 के सफल परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित
कृषि प्रणाली में नहीं हुआ सुधार तो, जमीन हो जायेगी बंजर .. मोहन मुरारी
दुमदुमा के प्राचीन शिव मंदिर के कमेटी का हुआ गठन
भवन निर्माण के लिए मठ की जमीन दिये जाने पर बनी सहमति
मुहर्रम पर्व ताजिया जुलूस के समय दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी जख्मी
बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न
सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस
सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित