नव्या ने परीक्षा में अधिक अंक ला बढ़ाया परिवार का मान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में प्रखंड क्षेत्र के कई बच्चों एवं बच्चियों ने प्रतीभा दिखाते हुए अपने विद्यालय और अपने अभिभावक का मान बढ़ाया है।जई छपरा गांव निवासी सुधिर पाण्डेय की पुत्री नव्या कुमारी, सीबीएसई 10वीं की बोर्ड में 94 फीसदी अंक लाकर गांव और प्रखंड का नाम रोशन किया है।
वहीं रामगढ़ गांव के राज पाण्डेय ने दसवीं कक्षा में 87% अंक , चैनपुर के उज्ज्वल गुप्ता 83% व अभिषेक कुमार 80% अंक प्राप्त प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़े
महज पांच दिनों में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंसा,भाजपा सांसद ने गुडवत्ता को लेकर उठाया सवाल
देह व्यापार की सूचना,पुलिस ने मारा छापा, कमरे से मिले दो जोड़े
अब नहीं करेंगे ये वाला काम–कोचिंग वाले सर.
छात्र की गोली मारकर हत्या,जाम रहा चैनपुर का आंबेडकर चौक.