गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा

गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

◆ बाढ़ के समय से ही पुल में कई जगह दिख रहा था दरार

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ तरैया⁄भेल्दी‚ छपरा (बिहार)


छपरा के तरैया प्रखंड के भलुआ मही नदी में स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल शनिवार को एकाएक ध्वस्त होकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना शनिवार संध्या करीब 5 बजे की है, जब तरैया की तरफ से एक गिट्टी लदे ट्रक भलुआ बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रक मही नदी पुल पर चढ़ी की ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धारासाही हो गया।

जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर कर आए और ट्रक के अंदर से चालक व उप चालक को बाहर निकाला। बताया जाता है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका निजी चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है। बता दें कि यह ब्रिटिश कालीन पुल बाढ़ के समय से ही काफी जर्जर हो चुका था और पुल में कई जगहों पर दरारे पर गई थी।

लेकिन स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी इसको अनदेखा करते रहें और नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना सामने देखने को मिली। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई सवारी गाड़ी या स्कूली बस चपेट में नहीं आई, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

घटना के बाद आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरैया थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग करवाया, ताकि रात्रि में कोई वाहन इस रास्ते से प्रवेश ना करें। इधर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरन्त इस पुल का निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं।

यह  भी पढ़े

एन. एस. एस. शारीरिक श्रम के प्रति सम्मान का भाव जगाता है : प्रो. प्रियंवद

कुलपति ने जेड. ए.इस्लामिया महाविद्यालय में एन. एस. एस. के विशेष शिविर का किया उदघाटन

Malaika Arora: तलाक के बाद ‘खान’ सरनेम हटाने को लेकर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, लोगों ने बताई थी बड़ी गलती

‘लड़कियों को पैसे वाला ब्वॉयफ्रेंड चाहिए’ वाले बयान पर सोनाली कुलकर्णी ने मांगी माफी, बोलीं- ऐसा कहने के बाद..

रवीना टंडन ने नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया धमाकेदार डांस, नजरें हटाना मुश्किल, VIDEO

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मुंबई एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए रवाना, फैंस ने पूछा ‘कहां हैं पवन सिंह’

Leave a Reply

error: Content is protected !!