ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोचिंग के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत धारीपुर हराजी गांव में ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कोचिंग सेंटर की छात्र, छात्राओ ने एक से बढ़कर गीत और नृत्य और संगीत की प्रस्तुती से सबका मन विभोर कर दिया।

10.30 बजे पूर्वाहन उदघाटन दीप जलाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य, वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी मानस ममंज्ञय, शिवबच्चन जी महाराज, के साथ प्राचार्य गोपाल जी त्रिपाठी एवम दिघवारा जिला परिषद् प्रतिनिधि सुमन कुमार यादव जी के द्वारा सम्पन्न हुआ। उदघाटन सत्र के बाद आगत अतिथियों का स्वागत डायरी कलम मोमेंटो के साथ माल्यार्पण के बाद संपरन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने शिक्षा के सम्यक विकाश सबके लिए बाल बल दिया।

हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे ब्रिटिश कोचिंग सेंटर के धारीपुर हराजी के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि, दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ.अमरेन्द्र कुमार आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सदीपनी मुनि/कृष्ण पैदा कर सकते है। विष्वमित्र और वाशिठ मुनि रामतव पैदा कर सकते है।

इस देश में बुद्ध और महावीर आर्यभट एवम् पगिनी का नही होना चिंता का विषय है। बालक एवम् बालिकाओं के अंदर कृष्णतव और रामवत्व पैदा करने के साथ साथ सीता और सावित्री को हमे आदर्श बनाना होगा। शिक्षा पर सरोकार पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक सहयोग के बिना माता पिता एवम अभिभावकों को सही मार्गदर्शन के बिना वास्तविकता मीसा की कल्पना बेमानी होगी।

आगत अतिथियों का स्वागत दीपांजन सर और नीलाजन सर ने किया धन्यवाद ज्ञापन से पहले क्लास 07 और 12 तक। 1 से 10 तक के बच्चो को पुरस्कित किया गया। और कोचिग की छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अन्य सहभागियों में अमरेश जी, शिवजी राय, पप्पू सिंह, मुकेश कुमार मुनचुन कुमार और अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

दोन में दो दिवसीय प्रखंड स्‍तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ प्रारंभ

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक.डीजे और अश्लील गीतों पर प्रतिबंध

बिहार : छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम पर हमला, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

संघर्ष के प्रति सकारात्मक अनुराग ही हो सकती है नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: गणेश दत्त पाठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!