बनारस को समझने पहुंची ब्रिटिश उच्चायोग की टीम, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जानी विकास की हकीकत
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / बदलते बनारस में तेज गति से घूम रहे विकास के पहिए से होने वाले बदलाव को समझने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग की टीम पहुंची। महापौर मृदुला जायसवाल और नगर आयुक्त प्रणय सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर काशी के विकास की हकीकत जानी।
मिनिस्टर काउंसलर केटी बज और पॉलिटिकल एंड बायलेट्रल अफेसर के हेड रिचर्ड बार्लो ने काशी का भ्रमण कर नगर निगम में अधिकारियों से मुलाकात की। महापौर ने उच्चायोग की टीम को बताया कि दुनिया के प्राचीनतम शहर में इतिहास एवं सांस्कृतिक धरोहर को संकलित करते हुए री-डेवलपमेंट आफ ओल्ड काशी के तहत पुराने वार्डों को ऐतिहासिक रूप देते हुए भव्य किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण भारत की राजनीति में वाराणसी का अहम योगदान रहता है। रिचर्ड बार्लो ने बताया कि लंदन की स्ट्रीट लाइट और लंदन में चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक एवं वाहनों से दूषित पर्यावरण को कंट्रोल किया जा रहा है तथा इकोलाजिल बैलेंस पर विशेष जोर दिया जा रहा है। लंदन की प्राचीन, ऐतिहासिक इमारतों एवं राजनीतिक घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तथा काशी विश्वनाथ कारीडोर के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।