सीवान में मकान का ताला तोड़ किया हाथ साफ
युवक को स्टंट दिखाना पड़ा महंगा:बाइक हादसे में हुई दर्दनाक मौत
मछली मारने के दौरान हुआ हादसा,डूबने से युवक की मौत
पैदल घर की ओर जा रहा था, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा,युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में बेखौफ चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए एक लाख नगदी समेत करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली है। पूरा घटना दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव की है। घटना के संबंध में मकान मालिक स्व. जंग बहादुर पंडित का पुत्र शंभु पंडित ने बताया कि मैं अपने मकान का ताला बंद कर पिछले 4 माह से बाहर था।
26 अक्टूबर की रात्रि जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर 7 कमरों में से छह कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी समेत करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है। घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी दरौली थाने की पुलिस को दी है।
तीन भाइयों के कमरे में चोरों ने किया चोरी
चोरी की घटना के बाद मकान मालिक शंभु पंडित ने बताया कि वह तीन भाई हैं सभी भाई बाहर रहते हैं। सभी का अपना अपना कमरा है। सभी कमरे में ताला बंद थे। चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़कर सभी भाइयों के ज्वेलरी जिसका कीमत करीब 10 लाख रुपये है उस पर हाथ साफ कर लिया। जब अपने परिवार के लोगों के साथ बुधवार की रात्रि छठ पर्व मनाने के लिए घर पहुंचे तो दंग रह गए।
पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था। पेटी बक्से टूटे हुए थे। फिर घर की महिलाओं ने देखा तो उनके सारे गहने गायब थे। इधर घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना में पूरे गांव के लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गांव में चौकीदार को बहाल कराने की मांग की है। इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक को स्टंट दिखाना पड़ा महंगा:बाइक हादसे में हुई दर्दनाक मौत
सीवान जिले में एक बाइक सवार युवक स्टंट करने के दौरान बीच सड़क पर गिर गया। जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में एक बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरही गांव के चिमनी के समीप की है। वहीं हादसे में मृतक की पहचान उसरही निवासी मनोज गिरी का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक गिरी तथा घायल युवक की पहचान गांव के ही 25 वर्षीय चंद्रभूषण कुमार के रूप में हुई है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि नवंबर माह में अभिषेक कुमार की सगाई होने वाली थी।
दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पकड़ी और रजनपुरा मुख्य पथ पर दोनों दोस्त बाइक लेकर अपने घर से किसी को रिसीव करने के लिए निकले थे। इसी दौरान स्टंट दिखाने के चक्कर में बाइक सवार युवक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर तेज गति से गिरकर बाइक के साथ कुछ दूरी तक घसीटा चला गया। वहीं उसके साथ पीछे बैठे युवक चंद्र भूषण कुमार भी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद दोनों युवक को उठाकर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हसनपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं इलाज के लिए भर्ती करें जहां चिकित्सकों ने अभिषेक गिरी को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक काफी देर से बाइक लेकर निकले थे अचानक कट मारने के दौरान उनकी बैलेंस खराब हो गई और सड़क पर तेज गति से गिर गए। वहीं हादसे के बाद हसनपुरा थाने की पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
मछली मारने के दौरान हुआ हादसा,डूबने से युवक की मौत
सीवान में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मछली मारने गया हुआ था इसी दौरान नांव पलट गई और हादसा हो गया। पूरा मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र के उखईं बिन टोली चवर का है, जहां गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे मछली मारने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
मछली कारोबार पर ही निर्भर था मृतक
वहीं मृतक की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के उखईं बिन टोली गांव निवासी छबीला प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि टोली चवर करीब 52 बीघे में फैला हुआ है। गुरुवार को बिन समाज के लोग अपने-अपने नाव को लेकर चवर में मछली मार रहे थे। इसी दौरान अचानक उसका नाव पलट गया। घटना के बाद आनन-फानन में आसपास मछली पकड़ रहे लोगों ने उसे पानी से निकाला तब तक बहुत देरी हो चुकी थी।
इसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक शैलेश प्रसाद मछलियां पकड़ता था। चवर से जो भी मछलियां प्राप्त होती थी। उसे लेकर वह शहर के बाजारों में जाकर बेचता था। यहां के अधिकांश बिन टोली के रहने वाले लोग मछली कारोबार पर ही निर्भर है। सभी लोग चवर में मछली पालते हैं और जब तैयार हो जाती है तो उसे निकालकर बाजारों में बेचते हैं।
पैदल घर की ओर जा रहा था, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा,युवक की मौत
सीवान में सराय OP थाना क्षेत्र के सहलौर और के समीप रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे खड़े एक राहगीर को रौंद दिया है, जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना में मृतक की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी स्व.धर्मनाथ माली के 35 वर्षीय पुत्र ब्रिजमोहन माली के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपने मकान से बाहर सड़क पर निकल कर कहीं जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने युवक को कुचलते हुए फरार हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में पीड़ित युवक को उठाकर सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार वालों को हुई कोहराम मच गया। मृतक के परिजन सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव से लिपटकर विलाप करने लगे। घटना में युवक की मौत के बाद जैसे ही जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया।
उसके बाद पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मार्केटिंग करने के लिए अपने घर से निकला था। मार्केट करीब होने के वजह से वह पैदल ही जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो उसे कुचलते हुए फरार हो गई। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रही है। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग स्थानीय प्रशासन से कर रहे हैं।
- यह भी पढ़े………
- भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया
- ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल
- जीत की हैट्रिक के लिए 150 सीटों पर हो सकती है PM मोदी की रैली,कैसे ?