जेसीबी से बांधा गया टूटा नहर का बांध,ग्रामीण असंतुष्ट
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के परमा मोड़ से बहादुरपुर जाने वाली सड़क के बीच नवलपुर नहर पुल के समीप नहर के टूटे बांध को सोमवार को जेसीबी से मरम्मत किया गया।
नहर बांध टूटने के कारण खेती की जमीन प्लावित हो जाने संबंधी समाचार को मीडिया ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। उसके बाद सिंचाई विभाग की नींद टूटी और सोमवार की शाम को गंडक विभाग के जेई जाकिर करीम की देखरेख में नवलपुर वितरणी नहर की मरम्मत कर नहर के टूटे तटबंध को बांध दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बांध टूटे रहने एवं मरम्मत कार्य जारी रहने के कारण नवलपुर वितरणी नहर का पानी रोक कर रखा गया था। हालांकि इसके पूर्व लगातार जल बहाव से धान के बिचड़े डूब गये। इससे किसानों को काफी क्षति हुई।
बांध मरम्मती के दौरान मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर राम और गौतम राम ने बताया कि बांध की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं हुई। जिससे पानी का दबाव बढ़ने से नहर बांध पुनः टूट सकता है। इस मौके पर नवलपुर के विनोद राम, रामप्रवेश राम,बिगू राम,शिवशंकर राम,राजेश राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कृषि वैज्ञानिक ने किसानो को खरीफ मौसम की कृषि के लिए दिया परामर्श
जांच के भय से शिक्षक विद्यालय में समय से पहुंचने का कर रहे प्रयास
मांझी की खबरें : सड़क से अतिक्रमण हटाया गया
NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?
NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह
बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह
मशरक की खबरें : में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर
केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्त पहुंचे-मंदिर समिति